इन्फोसिस का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़ा, 2021-22 के लिये आय अनुमान बढ़ाया

By भाषा | Updated: July 14, 2021 17:18 IST2021-07-14T17:18:52+5:302021-07-14T17:18:52+5:30

Infosys net profit up 23 percent in June quarter, raises earnings estimates for 2021-22 | इन्फोसिस का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़ा, 2021-22 के लिये आय अनुमान बढ़ाया

इन्फोसिस का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़ा, 2021-22 के लिये आय अनुमान बढ़ाया

नयी दिल्ली, 14 जुलाई सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इन्फोसिस का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 22.7 प्रतिशत बढ़कर 5,195 करोड़ रुपये रहा। इसके साथ कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष के लिये अपनी आय वृद्धि के अनुमान को बढ़ाया है।

बेंगलुरु की कंपनी का शुद्ध लाभ इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 4,233 करोड़ रुपये था।

इन्फोसिस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय 2021-22 की पहली तिमाही में 17.8 प्रतिशत बढ़कर 27,896 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में यह 23,665 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने 2021-22 के लिये आय अनुमान बढ़ाकर 14-16 प्रतिशत किया है जो पहले 12-14 प्रतिशत था।

इन्फोसिस के लिये बड़े सौदों का प्रवाह मजबूत बना हुआ है। पहली तिमाही में कुल अनुबंध मूल्य 2.6 अरब डॉलर का था।

इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा, ‘‘हमारे कर्मचारियों ने जो समर्पण दिखाया और ग्राहकों ने जो भरोसा जताया, उसके कारण हमने पहली तिमाही में एक दशक में तीव्र गति से वृद्धि की। सालाना आधार पर यह 16.9 प्रतिशत जबकि तिमाही आधार पर यह 4.8 प्रतिशत है। इससे हमारा भरोसा बढ़ा है और हमने आय वृद्धि अनुमान बढ़ाकर 14-16 प्रतिशत कर दिया है।’’

इन्फोसिस के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रवीण राव ने कहा कि जैसे-जैसे डिजिटल प्रतिभाओं की मांग बढ़ती है, उद्योग में नौकरी छोड़कर जाने की बढ़ती दर अल्पकालीन चुनौती बन गयी है।

उन्होंने कहा, “हम इस मांग को पूरा करने के लिये कॉलेज स्नातकों की नियुक्ति योजना का विस्तार कर रहे हैं। वित्त वर्ष 2021-22 में वैश्विक स्तर पर करीब 35,000 नियुक्तियां की जाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Infosys net profit up 23 percent in June quarter, raises earnings estimates for 2021-22

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे