उद्योग समूह का मोदी को पत्र, एमएसएमई क्षेत्र के श्रमिकों को कोविड-19 का टीका मुफ्त लगाया जाए

By भाषा | Updated: January 7, 2021 21:34 IST2021-01-07T21:34:27+5:302021-01-07T21:34:27+5:30

Industry group's letter to Modi, Kovid-19 vaccine should be given free of cost to MSME workers | उद्योग समूह का मोदी को पत्र, एमएसएमई क्षेत्र के श्रमिकों को कोविड-19 का टीका मुफ्त लगाया जाए

उद्योग समूह का मोदी को पत्र, एमएसएमई क्षेत्र के श्रमिकों को कोविड-19 का टीका मुफ्त लगाया जाए

नोएडा, सात जनवरी नोएडा उद्यमी संघ (एनईए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का टीका मुफ्त लगाया जाए।

एनईए ने इस बारे में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। 6,000 से अधिक एमएसएमई, एनईए के सदस्य है। एनईए ने मीडिया रपटों के हवाले से कहा है कि कोविड-19 के टीके का दाम 200 से 1,000 रुपये के बीच हो सकता है।

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हान ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र में लाखों श्रमिक कार्यरत हैं जिनकी आयु 50 साल से कम है। ये श्रमिक मासिक 15,000 रुपये तक कमाते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ये श्रमिक देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। ये दिहाड़ी पर दिन-रात काम कर अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं।’’

उन्होंने कहा कि इन श्रमिकों के लिए 1,000 रुपये की राशि बड़ी रकम है।

पत्र में मोदी से आग्रह किया गया है, एमएसएमई क्षेत्र की पंजीकृत कंपनियों में काम करने वाले श्रमिकों और उनके आश्रितों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Industry group's letter to Modi, Kovid-19 vaccine should be given free of cost to MSME workers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे