इंडिगो, स्पाइसजेट, गो एयर की क्रमश: 93.7, 76.9 और 72.8 प्रतिशत उड़ानें रहीं समय पर : पुरी

By भाषा | Published: March 10, 2021 08:08 PM2021-03-10T20:08:31+5:302021-03-10T20:08:31+5:30

IndiGo, SpiceJet, Go Air had 93.7, 76.9 and 72.8 per cent flights on time respectively: Puri | इंडिगो, स्पाइसजेट, गो एयर की क्रमश: 93.7, 76.9 और 72.8 प्रतिशत उड़ानें रहीं समय पर : पुरी

इंडिगो, स्पाइसजेट, गो एयर की क्रमश: 93.7, 76.9 और 72.8 प्रतिशत उड़ानें रहीं समय पर : पुरी

नई दिल्ली, 10 मार्च इंडिगो, स्पाइसजेट और गो-एयर का इस साल जनवरी में ‘ऑन-टाइम’ प्रदर्शन (ओटीपी) यानी निर्धारित समय पर उड़ान का रिकार्ड 93.7 प्रतिशत, 76.9 प्रतिशत और 72.8 प्रतिशत था। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुरी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि इन तीन विमानन कंपनियों में से, पिछले साल नवंबर और दिसंबर में भी इंडिगो का ओटीपी बाकी एयरलाइंसों के मुकाबले सबसे ज्यादा था।

मंत्री ने कहा कि नवंबर और दिसंबर 2020 में इंडिगो का ‘ऑन-टाइम’ प्रदर्शन क्रमशः 97.5 प्रतिशत और 94.7 प्रतिशत था।

जबकि इन दो महीनों में स्पाइसजेट का ओटीपी 91.7 प्रतिशत और 79.2 प्रतिशत था, गो-एयर का ऑन-टाइम प्रदर्शन 84 प्रतिशत और 77.8 प्रतिशत था।

मंत्री ने उक्त तीन एयरलाइनों द्वारा रद्द की गई उड़ानों के बारे में आंकड़े भी प्रस्तुत किए।

इंडिगो ने नवंबर, दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 में क्रमश: 1.29 फीसदी, 1.36 फीसदी और 1.35 फीसदी उड़ानें रद्द कीं।

स्पाइसजेट ने इन तीन महीनों के दौरान 1.14 प्रतिशत, 1.57 प्रतिशत और 2.3 प्रतिशत उड़ानें रद्द कीं, जबकि गो-एयर ने 0 प्रतिशत, 0.47 प्रतिशत और 1.59 प्रतिशत उड़ानें रद्द कीं।

विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार मौजूदा समय में, यात्री संख्या के लिहाज से घरेलू बाजार में इंडिगो की करीब 54 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि स्पाइसजेट और गोएयर के पास क्रमश: करीब 13 फीसदी और 8.2 फीसदी हिस्सेदारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IndiGo, SpiceJet, Go Air had 93.7, 76.9 and 72.8 per cent flights on time respectively: Puri

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे