इंडिगो को तीसरी तिमाही में 620 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा
By भाषा | Updated: January 28, 2021 19:02 IST2021-01-28T19:02:46+5:302021-01-28T19:02:46+5:30

इंडिगो को तीसरी तिमाही में 620 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा
नयी दिल्ली, 28 जनवरी विमान सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो को चालू वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में 620 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।
इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 496 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) और दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में क्रमश: 2,884 करोड़ रुपये और 1,194 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
इंडिगो ने एक बयान में कहा कि एयरलाइन की कुल आय सालाना आधार पर 50 प्रतिशत घटकर 5,142 करोड़ रुपये रही।
इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रोनोजॉय दत्ता ने कहा, ‘‘ग्राहकों का हमारी सेवा को लेकर भरोसा काफी सुखद है और हमें खुशी है कि हम धीरे-धीरे पटरी पर आने की ओर बढ़ रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी को लाभ में आने के लिये अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का धीरे-धीरे शुरू होना तथा विमानों का पूर्ण रूप से उपयोग जरूरी है और इसको लेकर हमारा रुख सकारात्मक है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।