इंडिगो ने लोगों को नौकरियों की जाली पेशकश को लेकर आगाह किया

By भाषा | Updated: October 19, 2021 17:50 IST2021-10-19T17:50:24+5:302021-10-19T17:50:24+5:30

IndiGo cautions people against fake job offers | इंडिगो ने लोगों को नौकरियों की जाली पेशकश को लेकर आगाह किया

इंडिगो ने लोगों को नौकरियों की जाली पेशकश को लेकर आगाह किया

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर इंडिगो ने लोगों को कंपनी के नाम पर नौकिरयों की फर्जी पेशकश करने वालों से सतर्क किया है। एयरलाइन ने मंगलवार को कहा कि उसके कर्मचारियों के नाम पर कुछ लोग साक्षात्कार, नौकरी या प्रशिक्षण दिलाने के लिए पैसा मांग रहे हैं।

एयरलाइन ने बयान में कहा, ‘‘हम साक्षात्कार, नौकरी या नौकरी से जुड़ने के बाद प्रशिक्षण के लिए कोई पैसा नहीं लेते।’’

इंडिगो ने लोगों से कहा है कि यदि कोई उसके नाम पर उनसे पैसे की मांग करता है, तो इस मामले की जानकारी पुलिस को दी जाए।

बयान में कहा गया है, ‘‘इंडिगो खुद इस बारे में उचित कदम उठा रही है। साथ ही वह इसके बारे में लोगों को जागरूक भी कर रही है।’’

एयरलाइन ने कहा कि वह लोगों को इस बारे में जागरूक करने को सोशल मीडिया पर अभियान भी चला रही है। इसमें बताया जा रहा है कि कैसे कुछ लोग इंडिगो का कर्मचारी बनकर नौकिरयों की पेशकश कर रहे हैं और पैसा मांग रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IndiGo cautions people against fake job offers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे