भारत का गैस उत्पादन कोविड से पहले के स्तर पर: डीजीएच

By भाषा | Updated: February 11, 2021 15:02 IST2021-02-11T15:02:39+5:302021-02-11T15:02:39+5:30

India's gas production to pre-Kovid levels: DGH | भारत का गैस उत्पादन कोविड से पहले के स्तर पर: डीजीएच

भारत का गैस उत्पादन कोविड से पहले के स्तर पर: डीजीएच

नयी दिल्ली, 11 फरवरी हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) के अतिरिक्त महानिदेशक (विकास) आनंद गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसके साथी बीपी पीएलसी के परिचालन वाली केजी-जी6 फील्ड से उत्पादन शुरू होने के बाद भारत का प्राकृतिक गैस उत्पादन कोविड से पहले के स्तर पर पहुंच गया है।

उन्होंने बताया कि देश में प्राकृतिक गैस का उत्पादन फरवरी 2020 में 80 मिलियन मानक घन मीटर प्रति दिन (एमएमएससीएमडी) था और इस साल जनवरी में यह आंकड़ा 82 एमएमएससीएमडी रहा।

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में बताया, ‘‘कल उत्पादन बढ़कर 84 एमएमएससीएमडी हो गया।’’ साथ ही उन्होंने कहा कि महीने के अंत तक उत्पादन के बढ़कर 85 एमएमएससीएमडी होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि उत्पादन में वृद्धि रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसकी सहयोगी बीपी पीएलसी द्वारा केजी-डी6 ब्लॉक में उत्पादन शुरू करने के चलते हुई।

गुप्ता ने कहा, ‘‘रिलायंस के साथ बीपी ने इसे संभव बनाया।’’इस दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) और ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) का उत्पादन नवंबर के स्तर पर ही बरकरार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's gas production to pre-Kovid levels: DGH

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे