इंडियन आयल को चौथी तिमाही में 8,781 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, रिफाइनिंग मार्जिन रहा बेहतर

By भाषा | Updated: May 19, 2021 21:31 IST2021-05-19T21:31:26+5:302021-05-19T21:31:26+5:30

Indian Oil reported net profit of Rs 8,781 crore in fourth quarter, refining margin better | इंडियन आयल को चौथी तिमाही में 8,781 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, रिफाइनिंग मार्जिन रहा बेहतर

इंडियन आयल को चौथी तिमाही में 8,781 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, रिफाइनिंग मार्जिन रहा बेहतर

नयी दिल्ली, 19 मई देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2020-21 जनवरी-मार्च तिमाही में 8,781.30 करोड़ रुपये रहा। कच्चे तेल के दाम बढ़ने से भंडार में रखे माल का मूल्य बढ़ने से रिफाइनिंग मार्जिन बेहतर होने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

आईओसी के चेयरमैन एस एम वैद्य ने कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ 8,781.30 करोड़ रुपये रहा।

एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 5,185.32 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

चौथी तिमाही के दौरान आईओसी की परिचालन आय 1.63 लाख करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 1.39 लाख करोड़ रुपये रही थी।

चेयरमैन ने संवाददाताओं के साथ कांफ्रेन्स कॉल में कहा कि 2020-21 की चौथी तिमाही में लाभ में वृद्धि का कारण भंडार के माल पर अधिक लाभ तथा पेट्रो रसायन मार्जिन में वृद्धि है।

वैद्य के अनुसार पूरे वित्त वर्ष 2020-21 (अप्रैल-मार्च) में कंपनी का शुद्ध लाभ 21,836 करोड़ रुपये रहा।

इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,313 करोड़ रुपये रहा था। वर्ष के दौरान पेट्रोरसायन कारोबार में बेहतर मार्जिन होने और भंडार में रखे कच्चे तेल पर लाभ होने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से ईंधन मांग पर असर पड़ा लेकिन यह पिछले साल अप्रैल-जून के जैसा नहीं है।

वैद्य ने कहा, ‘‘मांग में पिछले साल जैसी गिरावट नहीं आयी है।’’ ईंधन मांग में अप्रैल 2020 में रिकार्ड 49 प्रतिशत की गिरावट आयी थी जबकि मई में 20 प्रतिशत की कमी आयी थी।

पिछले साल अप्रैल से जून के दौरान देशव्यापी ‘लॉकडाउन’ लगाया गया था। इस साल देशव्यापी लॉकडाउन नहीं लगाया गया और राज्यों ने कोविड-19 महामारी पर अंकुश लगाने के लिये अपने स्तर पर पाबंदियां लगायी जो पिछले साल जैसी कड़ी नहीं थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मांग में कमी पिछले साल जैसी नहीं है....।’’ पेट्रोल और डीजल की बिक्री में 15 से 20 प्रतिशत की कमी आयी जबकि विमान ईंधन (एटीएफ) मांग कोविड पूर्व स्तर के मुकाबले आधी बनी हुई है।

आईओसी की परिचालन आय 2020-21 में 5,14,890 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 में 5,66,354 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई बैठक में प्रति इक्विटी 1.50 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Oil reported net profit of Rs 8,781 crore in fourth quarter, refining margin better

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे