महामारी के दौरान भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग का प्रदर्शन अच्छा: महानिदेशक एसटीपीआई

By भाषा | Updated: December 21, 2020 23:32 IST2020-12-21T23:32:13+5:302020-12-21T23:32:13+5:30

Indian IT industry performs well during epidemic: Director General STPI | महामारी के दौरान भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग का प्रदर्शन अच्छा: महानिदेशक एसटीपीआई

महामारी के दौरान भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग का प्रदर्शन अच्छा: महानिदेशक एसटीपीआई

कोहिमा, 21 दिसंबर भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क (एसटीपीआई) महानिदेशक ओमकार राय ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के दौर में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

राय ने ई-नागालैंड शिखर सम्मेलन 2020 में कहा कि इस मुश्किल वक्त में भी सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र ने अच्छा काम किया है। इसकी वजह भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग की मजबूत बुनियाद और बदलाव को स्वीकार करने की क्षमता है।

इस सम्मेलन का आयोजन राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग ने किया था।

उन्होंने कहा कि भारत ने सूचना प्रौद्योगिकी केंद्रों के संदर्भ में अच्छा काम किया है। ‘‘नगालैंड की दक्षिणपूर्व एशिया के लिये आईटी केंद्र बनने की आकांक्षा पूरी तरह से जायज और राष्ट्र तथा एसपीटीआई की महत्वकांक्षा के अनुरूप है।

राय ने यहां एसटीपीआई केंद्र और नेटवर्क सेंट्रिक सेंटर शुरू करने के लिये जगह उपलब्ध कराने को लेकर राज्य सरकार की पहल की सराहना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian IT industry performs well during epidemic: Director General STPI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे