चीन को भारतीय इंजीनियरिंग सामान का निर्यात नवंबर 2021 में बढ़कर दोगुना हुआ

By भाषा | Updated: December 24, 2021 22:02 IST2021-12-24T22:02:00+5:302021-12-24T22:02:00+5:30

Indian engineering goods exports to China doubled in November 2021 | चीन को भारतीय इंजीनियरिंग सामान का निर्यात नवंबर 2021 में बढ़कर दोगुना हुआ

चीन को भारतीय इंजीनियरिंग सामान का निर्यात नवंबर 2021 में बढ़कर दोगुना हुआ

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर चीन को इंजीनियरिंग सामान का निर्यात नवंबर, 2021 में दोगुने से अधिक बढ़कर 43.46 करोड़ डॉलर (लगभग 3,260 करोड़ रुपये) हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 20.53 करोड़ डॉलर (1540 करोड़ रुपये) था। इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी) ने शुक्रवार को यह कहा।

हालाँकि, अमेरिका इस अवधि के दौरान 119.6 करोड़ डॉलर के साथ भारतीय इंजीनियरिंग सामानों का शीर्ष आयातक बना रहा। यह नवंबर, 2020 में 87.5 करोड़ डॉलर की तुलना में 36.6 प्रतिशत अधिक है।

यूएई भारतीय इंजीनियरिंग सामानों के लिए तीसरा सबसे बड़ा बाजार है, जिसको पिछले महीने 40.44 करोड़ डॉलर का कुल निर्यात किया गया था।

ईईपीसी ने कहा कि नवंबर 2021 में भारत का इंजीनियरिंग निर्यात बढ़ा लेकिन निर्यात के मूल्य में गिरावट देखी गई।

कुल इंजीनियरिंग सामान का निर्यात नवंबर में घटकर 7.7 अरब डॉलर (लगभग 57,000 करोड़ रुपये) रहा, जो अक्टूबर 2021 में 9.03 अरब (67,000 करोड़ रुपये) था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian engineering goods exports to China doubled in November 2021

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे