भारतीय कंपनियां दूसरी तिमाही में 20 प्रतिशत आय वृद्धि हासिल करेंगी : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: October 7, 2021 20:29 IST2021-10-07T20:29:38+5:302021-10-07T20:29:38+5:30

Indian companies to achieve 20% earnings growth in Q2: Report | भारतीय कंपनियां दूसरी तिमाही में 20 प्रतिशत आय वृद्धि हासिल करेंगी : रिपोर्ट

भारतीय कंपनियां दूसरी तिमाही में 20 प्रतिशत आय वृद्धि हासिल करेंगी : रिपोर्ट

मुंबई, आठ अक्टूबर घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कंपनियों द्वारा तिमाही आय सूचना देने से पहले बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय कंपनियां इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 18-20 प्रतिशत आय वृद्धि दर्ज कर सकती हैं।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि शुद्ध आय (टॉपलाइन) में शानदार वृद्धि अधिक मात्रा और जिंसों की कीमतों में बढ़ोतरी, दोनों से प्रेरित होगी।

एजेंसी ने कहा कि हालांकि बढ़ती लागत पिछली तिमाही की तुलना में कंपनियों के लिए परिचालन लाभ मार्जिन विस्तार को सीमित कर सकती है।

महामारी की शुरुआत के तुरंत बाद कंपनियों ने सतर्क रुख अपनाया था और वेतन कटौती सहित कई लागत नियंत्रण उपायों का सहारा लिया, जिसके परिणामस्वरूप मांग बेहद कम होने के बावजूद व्यवसायों को बड़े पैमाने पर संरक्षित किया जा सका।

क्रिसिल ने कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान सभी क्षेत्रों में सुधार देखा गया। इसके आगे वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही के दौरान 8-10 प्रतिशत आय वृद्धि होने की संभावना है।

वित्त वर्ष 2021-2022 की पहली छमाही के लिए, कुल आय 15.8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है, जो वित्त वर्ष 2020-21 की पहली छमाही से 30-32 प्रतिशत अधिक है।

रिपोर्ट में कहा गया कि समीक्षाधीन तिमाही में आईटी और आईटीईएस कंपनियों की आय वृद्धि दोहरे अंकों में होगी, जबकि चिप की कमी ऑटो उद्योग की आय वृद्धि को 4-6 प्रतिशत तक सीमित कर देगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian companies to achieve 20% earnings growth in Q2: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे