इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने सितंबर में एनसीडी निवेशकों को 7,075.84 करोड़ रुपये चुकाए
By भाषा | Updated: September 24, 2021 18:18 IST2021-09-24T18:18:37+5:302021-09-24T18:18:37+5:30

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने सितंबर में एनसीडी निवेशकों को 7,075.84 करोड़ रुपये चुकाए
मुंबई, 24 सितंबर इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (आईबीएच) ने शुक्रवार को कहा कि उसने इस महीने अपने गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) के निवेशकों को 7,075.84 करोड़ रुपये चुकाए हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस अदायगी में आईबीएच और इंडियाबुल्स कमर्शियल क्रेडिट (आईसीसीएल) द्वारा जारी 6,575.84 करोड़ रुपये के एनसीडी निर्गम शामिल हैं। इसके अलावा आईबीएच की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी इंडियाबुल्स कमर्शियल क्रेडिट (आईसीसीएल) द्वारा जारी किए गए 500 करोड़ रुपये के एनसीडी भी शामिल हैं।
बयान में कहा गया कि सार्वजनिक एनसीडी को उनकी निर्धारित चुकता तिथियों से पहले ही चुका दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।