भारत, अमेरिका के म्युचुअल फंड उद्योग सार्वजनिक जानकारी देने के मामले में अव्व्ल

By भाषा | Updated: December 20, 2020 20:48 IST2020-12-20T20:48:06+5:302020-12-20T20:48:06+5:30

India, US mutual fund industry topped in public information | भारत, अमेरिका के म्युचुअल फंड उद्योग सार्वजनिक जानकारी देने के मामले में अव्व्ल

भारत, अमेरिका के म्युचुअल फंड उद्योग सार्वजनिक जानकारी देने के मामले में अव्व्ल

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर भारत और अमेरिका के म्युचुअल फंउ उद्योग शुल्क और कोष आदि की सूचनाएं सार्वजनिक रूप से साझा करने के ममले में सर्वोत्तम स्तर का करार दिया गया है।

मार्निंगस्टार की एक वैश्विक अध्यन रपट में शुल्कों ओर कोष धारिता जैसे विषयों की परदर्शिता के साथ सूचनाएं सार्वजनिक करने के मामले में भारत और अमेरिका के म्युचुअल फंड उद्योग को शीर्ष कोटि का पाया गया है।

निवेशकों के अनुभव पर आधारित मार्निगस्टार की ग्लोबल इन्वेस्ट एक्सपीरियंस शीर्षक अध्ययन रपट में भारत और अमेरिका को शीर्ष स्तर पर रखा गया है। इसक कहा गया है कि इन दोनों बाजारों में इस उद्योग में सूचना सार्वजनिक करने की परिपाटी सर्वोत्तम है।

फर्म की यह छठी रपट है। इसमें दुनिया के कुल 26 बाजारों का अध्ययन किया गया है। इसमें मॉर्निगस्टार इंडिया के निदेशक प्रबंधक अनुसंधान कौस्तुभ बेलापुरकर ने कहा कि ‘भारत में साझा निवेश कोषों के लिए सूचना प्रकाशन के कई नियम दुनिया के लिए आदर्श हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, US mutual fund industry topped in public information

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे