FTA: भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते पर फिर शुरू होगी बात, 24 फरवरी से होगा शुभांरभ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 23, 2025 13:20 IST2025-02-23T13:18:32+5:302025-02-23T13:20:16+5:30

FTA:  भारत-ब्रिटेन एफटीए वार्ता 13 जनवरी, 2022 को शुरू हुई थी। दिसंबर, 2023 तक कुल 13 दौर की बातचीत हो चुकी है।

India-UK will resume talks on the proposed free trade agreement from 24 February 2025 | FTA: भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते पर फिर शुरू होगी बात, 24 फरवरी से होगा शुभांरभ

FTA: भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते पर फिर शुरू होगी बात, 24 फरवरी से होगा शुभांरभ

FTA: भारत और ब्रिटेन आठ महीने से अधिक के अंतराल के बाद 24 फरवरी से प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर फिर बातचीत फिर शुरू करेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ब्रिटेन के व्यापार और वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स बातचीत फिर शुरू करने के लिए भारत में होंगे। एक अधिकारी ने बताया कि वह वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। भारत-ब्रिटेन एफटीए वार्ता 13 जनवरी, 2022 को शुरू हुई थी। दिसंबर, 2023 तक कुल 13 दौर की बातचीत हो चुकी है।

14वां दौर 10 जनवरी, 2024 को शुरू हुआ था। मई, 2024 में ब्रिटेन में चुनाव की वजह से यह रुक गया था। अधिकारी ने कहा कि बातचीत पहले हासिल हो चुकी प्रगति से आगे के लिए होगी। वार्ता के जरिये हमारा प्रयास लंबित मुद्दों को हल करना और तेजी से व्यापार करार को अंतिम रूप देना है। भारत-ब्रिटेन एफटीए से दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

ऐसे समझौतों में, दो देश अपने बीच व्यापार किए जाने वाले अधिकतम उत्पादों पर सीमा शुल्क को या तो समाप्त कर देते हैं या काफी कम कर देते हैं। वे सेवाओं और द्विपक्षीय निवेश में व्यापार को बढ़ावा देने के मानदंडों को भी आसान बनाते हैं।

भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2022-23 के 20.36 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2023-24 में 21.34 अरब डॉलर हो गया। आर्थिक शोध संस्थान ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) के अनुसार, कपड़ा, परिधान, जूते, कालीन, कार, समुद्री उत्पाद, अंगूर और आम सहित विभिन्न वस्तुओं को समझौते से लाभ होगा क्योंकि इन उत्पादों पर ब्रिटेन में अपेक्षाकृत कम से मध्यम शुल्क लगता है। 

Web Title: India-UK will resume talks on the proposed free trade agreement from 24 February 2025

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे