भारत दिसंबर तक मंगलुरु रणनीतिक तेल भंडार का आधा हिस्सा बेचेगा

By भाषा | Updated: October 21, 2021 19:17 IST2021-10-21T19:17:08+5:302021-10-21T19:17:08+5:30

India to sell half of Mangaluru strategic oil reserves by December | भारत दिसंबर तक मंगलुरु रणनीतिक तेल भंडार का आधा हिस्सा बेचेगा

भारत दिसंबर तक मंगलुरु रणनीतिक तेल भंडार का आधा हिस्सा बेचेगा

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर भारत ने वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बोझ को कम करने के लिए अपने रणनीतिक भंडार से कच्चे तेल को सार्वजनिक क्षेत्र की तेल शोधन कंपनियों को बेचना शुरू कर दिया है।

इसके साथ ही भंडारण स्थल निजी और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को पट्टे पर देने की तैयारी भी है।

भारतीय रणनीतिक पेट्रोल भंडार लिमिटेड (आईएसपीआरएल) के सीईओ एच पी एस आहूजा ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘हमने तेल विपणन कंपनियों को बिक्री शुरू कर दी है। इससे भंडार स्थान खाली होगा, जिसे हम फिर पट्टे पर देंगे।’’

मंगलुरु रणनीतिक तेल भंडार में जमा तीन लाख टन अपर जाकुम क्रूड को पहले ही खाली किया जा चुका है और बाकी 4.5 लाख टन तेल इस साल के अंत तक बेचा जाएगा।

आईएसपीआरएल, सार्वजनिक क्षेत्र की मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) को 7.5 लाख टन क्षमता वाला भंडारण स्थल पट्टे पर देगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India to sell half of Mangaluru strategic oil reserves by December

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे