अडानी समूह के शेयरों में सुधार से भारतीय शेयर बाजार में भी 'चमक'! दुनिया की टॉप-5 रैंकिंग में वापसी

By विनीत कुमार | Published: February 13, 2023 12:16 PM2023-02-13T12:16:04+5:302023-02-13T13:06:27+5:30

भारतीय शेयर बाजार दुनिया के शीर्ष इक्विटी बाजारों की सूची में एक बार फिर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। इससे पहले अडानी ग्रुप के शेयरों की भारी बिकवाली से भारत इस लिस्ट में फ्रांस के नीचे चला गया था।

India stock market reclaims fifth place in world stocks as Adani group claws back | अडानी समूह के शेयरों में सुधार से भारतीय शेयर बाजार में भी 'चमक'! दुनिया की टॉप-5 रैंकिंग में वापसी

भारतीय शेयर बाजार की दुनिया की टॉप-5 रैंकिंग में वापसी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: अडानी समूह के शेयरों की बिकवाली के दौरान भारतीय शेयर बाजार में मची उथलपुथल के बाद आ रहे सुधार के बीच एक बार फिर भारत दुनिया के शीर्ष इक्विटी बाजारों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। इससे पहले कुछ समय के लिए फ्रांस इस स्थान पर काबिज हो गया था।

ब्लूमबर्ग द्वारा इकट्ठा किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को 3.15 ट्रिलियन डॉलर था, जो फ्रांस से ऊपर था। ब्रिटेन सातवें स्थान पर बरकरार है। यह आंकड़े प्रत्येक देश में प्राथमिक सूची वाली कंपनियों के संयुक्त मूल्य के हिसाब से तैयार किए जाते हैं।

कमाई में वृद्धि ने पिछले दो वर्षों में दक्षिण एशियाई देशों के इक्विटी को बढ़ाने में मदद की है, जिससे अधिकांश बाजार पीछे छूट गए हैं। 

बहरहाल, अभी भी अडानी के शेयरों में बिकवाली शुरू होने से एक दिन पहले यानी 24 जनवरी की तुलना में भारत के बाजार का कुल मूल्य लगभग 6% कम था। वैसे, निवेशकों के विश्वास को बहाल करने के लिए अडानी समूह द्वारा उठाए गए कदमों ने इसके शेयरों को कुछ संभालने में जरूर मदद की है। हालांकि गिरावट की शुरुआत से पहले की तुलना में यह अभी 120 डॉलर बिलियन कम है।

इस बीच सोमवार को भी अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर चार प्रतिशत से अधिक टूट गया। 

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने समूह की चार कंपनियों के परिदृश्य को 'स्थिर' से 'नकारात्मक' कर दिया है। इसका असर सुबह के कारोबार में समूह की कंपनियों पर दिखा। बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर सुबह के कारोबार में 4.32 प्रतिशत के नुकसान से 1,767.60 रुपये पर आ गया। 

Web Title: India stock market reclaims fifth place in world stocks as Adani group claws back

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे