भारत का स्मार्टफोन निर्यात हुआ दोगुना-पहुंचा 90 हजार करोड़ रुपए के पार, अश्विनी वैष्णव बोले-हम ग्लोबल लीडर बनने की राह पर
By भाषा | Published: April 13, 2023 08:05 AM2023-04-13T08:05:14+5:302023-04-13T08:21:20+5:30
इस पर बोलते हुए आईसीईओ के चेयरमैन पंकज महेंद्रू ने कहा है कि ‘‘कोई भी अर्थव्यवस्था या क्षेत्र बड़ी मात्रा में निर्यात के बिना जीवंत वैश्विक अर्थव्यवस्था या क्षेत्र नहीं बन सकता। मोबाइल फोन निर्यात यात्रा जारी है। मोबाइल फोन निर्यात में 100 प्रतिशत की वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 2022-23 में आंकड़ा 90,000 करोड़ रुपए को पार कर चुका है।’’
नई दिल्ली: भारत से मोबाइल फोन का निर्यात 11.12 अरब डॉलर के करीब पहुंच गया है। इस परिप्रेक्ष्य में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि देश मोबाइल उपकरण के क्षेत्र में वैश्विक नेता बनने की ओर अग्रसर है। उद्योग संगठन इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईओ) के आंकड़ों और सूत्रों के आकलन के अनुसार, कुल निर्यात में आधी हिस्सेदारी आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल की है।
भारक के स्मार्टफोन का निर्यात हुआ दोगुन- अश्विनी वैष्णव
इस पर बोलते हुए वैष्णव ने कहा है कि ‘‘स्मार्टफोन का निर्यात दोगुना होकर 11 अरब डॉलर से अधिक हो गया है और इसके साथ भारत दुनिया के मोबाइल उपकरण बाजार में नेतृत्व करने और भारत के इलेक्ट्रॉनिक निर्यात में बड़ी भूमिका निभाने की दिशा में बढ़ रहा है। यह प्रधानमंत्री मोदीजी के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम की बड़ी सफलता है।’’
आईसीईओ ने कहा कि भारत से मोबाइल फोन निर्यात वित्त वर्ष 2021-22 में 45,000 करोड़ रुपए से वित्त वर्ष 2022-23 में दोगुना 90,000 करोड़ रुपए (लगभग 11.12 अरब डॉलर) को पार कर गया है।
With the doubling of exports of smartphones to more than $11 billion, India is well on its way to becoming a leader in the mobile device market of the world and playing a major role in India’s electronic exports. This is a major win for PM Modi's Make in India program: Union… pic.twitter.com/Gcz3OW5rAG
— ANI (@ANI) April 12, 2023
संगठन के चेयरमैन ने क्या कहा
संगठन के चेयरमैन पंकज महेंद्रू ने कहा, ‘‘कोई भी अर्थव्यवस्था या क्षेत्र बड़ी मात्रा में निर्यात के बिना जीवंत वैश्विक अर्थव्यवस्था या क्षेत्र नहीं बन सकता। मोबाइल फोन निर्यात यात्रा जारी है। मोबाइल फोन निर्यात में 100 प्रतिशत की वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 2022-23 में आंकड़ा 90,000 करोड़ रुपए को पार कर चुका है।’’
सरकार ने 10 अरब डॉलर के फोन के निर्यात का लक्ष्य किया है तय
इस पर पंकज महेंद्रू ने कहा है कि ‘‘इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात भी 58 प्रतिशत बढ़कर 1,85,000 करोड़ रुपए हो गया है। यह अत्यंत संतोष की बात है कि हमने वर्ष के लिए 75,000 करोड़ रुपए के लक्षित आंकड़े को पार कर लिया है।’’ सरकार ने देश से 10 अरब डॉलर के मोबाइल फोन के निर्यात का लक्ष्य तय किया है।
औद्योगिक सूत्रों के अनुसार, अनुमान है कि एप्पल की 5.5 अरब डॉलर (लगभग 45,000 करोड़ रुपए) के ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन के निर्यात के साथ कुल निर्यात में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सूत्रों ने अनुमान लगाया कि सैमसंग फोन की 36,000 करोड़ रुपए के फोन के निर्यात के साथ लगभग 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सूत्रों ने कहा कि कुल निर्यात में अन्य कंपनियों के मोबाइल फोन की हिस्सेदारी लगभग 1.1 अरब डॉलर रही है।