वैश्विक नवप्रवर्तन सूचकांक में भारत 46वें स्थान पर
By भाषा | Updated: September 20, 2021 21:00 IST2021-09-20T21:00:04+5:302021-09-20T21:00:04+5:30

वैश्विक नवप्रवर्तन सूचकांक में भारत 46वें स्थान पर
नयी दिल्ली, 20 सितंबर विश्व बौद्धिक संपदा संगठन के वैश्विक नवप्रवर्तन सूचकांक 2021 रैंकिंग में भारत दो पायदान ऊपर चढ़कर 46वें स्थान पर पहुंच गया। आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गयी।
बयान के अनुसार वैश्विक नवप्रवर्तन सूचकांक (जीआईआई) के मामले में भारत की स्थिति में पिछले कई साल से सुधार जारी है। वर्ष 2015 में भारत इस मामले में 81वें स्थान पर था जबकि 2021 में 46वें स्थान पर आ गया।
इसमें कहा गया है कि जीआईआई रैंकिंग में लगातार सुधार का कारण ज्ञान की समृद्ध पूंजी, जीवंत स्टार्टअप परिवेश और सार्वजनिक तथा निजी अनुसंधान संगठनों के शानदार काम का बड़ा योगदान रहा है।
बयान में कहा गया है कि परमाणु ऊर्जा विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, जैव प्रौद्योगिकी विभाग तथा अंतरिक्ष विभाग जैसे वैज्ञानिक संस्थानों ने राष्ट्रीय नवोन्मेष परिवेश को समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
बयान में कहा गया है कि जीआईआई दुनिया भर की सरकारों के लिए अपने-अपने देशों में सामाजिक और आर्थिक परिवर्तनों का आकलन करने का आधार है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।