विश्व बैंक की 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' रैंकिंग में भारत ने छलांग लगाई है। भारत 14 पायदान आगे छलांग लगाकर 63 वें स्थान पर पहुंच चुका है। साल 2018 में भारत 77वें पायदान पर था, वहीं, साल 2017 में 100वें स्थान पर था। इससे कारोबार करने के मामले में भारत की रैंकिंग में सुधार से कई क्षेत्रों में लाभ हो सकता है।
ये हैं साल 2018 और 2017 के आंकड़े
क्या होता है ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग विश्व बैंक जारी करता है। जिसमें कई तरह के अलग-अलग पैरामीटर होते हैं, जिसके आधार पर देश को रैंक दिया जाता है। सभी पैरामीटर को मिलाकर यह देखा जाता है कि कारोबार करने में लोगों को कितनी आसानी है। कौन सा देश किस नंबर पर रहेगा इसका फैसला देशों में कारोबार की सुगमता के आधार पर किया जाता है। इसके अलावा रेग्युलेशन की स्थिति प्रमुखता से देखी जाती है।