भारत कर रहा पेट्रोलियम ईंधन की ऊंची खपत की चुनौती का सामना: अधिकारी

By भाषा | Updated: March 18, 2021 23:35 IST2021-03-18T23:35:26+5:302021-03-18T23:35:26+5:30

India is facing the challenge of high consumption of petroleum fuel: officials | भारत कर रहा पेट्रोलियम ईंधन की ऊंची खपत की चुनौती का सामना: अधिकारी

भारत कर रहा पेट्रोलियम ईंधन की ऊंची खपत की चुनौती का सामना: अधिकारी

नयी दिल्ली, 18 मार्च एक वरिष्ठ अधिकारी ने देश में प्रदूषण- रहित इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने पर जोर देते हुये कहा कि भारत इस समय ‘‘पेट्रोलियम ईंघन की ऊंची खपत की चुनौती’’ का सामना कर रहा है।

ऊर्जा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव विवेक कुमार देवांगन ने कहा कि आज पुरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन एक बढ़ती हुई चुनौती है ऐसे में निम्न कार्बन उत्सर्जन वाली अर्थव्यवस्थाओं की तरफ बदलाव तेजी से हो रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत उच्च जीवाश्म ईंधन खपत की चुनौती का सामना कर रहा है .. ऐसे में भविष्य के लिये वैकल्पिक स्वच्छ ऊर्जा के महत्व बढ़ जाता है।’’

पीएचडी वाणिज्य एवं उद्योग मंडल द्वारा भारत इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुये उनहोंने कहा कि उत्सर्जन में एक बड़े हिस्से का योगदान करने वाले परिवहन क्षेत्र की पहचान उस क्षेत्र के तौर पर की गई है जिसमें वांछित परिणाम हासिल करने के वास्ते तुरंत हस्तक्षेप की जरूरत है।

अधिकारी ने कहा कि भारत अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिये 80 प्रतिशत से अधिक पेट्रोलियम उत्पादों का आयात करता है। ऐसे में ऊर्जा सुरक्षा के लिहाज से भी इलेक्ट्रिक परिवहन को बढ़ावा दिये जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान और चीन जैसे कई देश पहले ही इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी के मामले में आगे निकल चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India is facing the challenge of high consumption of petroleum fuel: officials

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे