पैनामेरा सेडान के लिए एक संभावना वाला बाजार है भारत : पॉर्श

By भाषा | Updated: March 28, 2021 17:42 IST2021-03-28T17:42:36+5:302021-03-28T17:42:36+5:30

India is a potential market for Panamera sedans: Porsche | पैनामेरा सेडान के लिए एक संभावना वाला बाजार है भारत : पॉर्श

पैनामेरा सेडान के लिए एक संभावना वाला बाजार है भारत : पॉर्श

मुंबई, 28 मार्च स्पोर्ट्स लक्जरी कार कंपनी पॉर्श ने कहा है कि उसकी हाल में पेश नयी पीढ़ी की पैनामेरा सेडान के लिए भारत एक संभावना वाला बाजार है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि उसका ध्यान विभिन्न श्रेणियों के सभी मॉडलों पर है।

पॉर्श इंडिया ने कहा कि दिल्ली और मुंबई में छोटे से अरसे में शुरू किए गए नए फॉर्मेट शोरूम से महामारी के दौरान उसके कारोबार के प्रति निवेशकों के भरोसे का पता चलता है।

जर्मनी के फॉक्सवैगन समूह की इकाई ने पिछले महीने पैनामेरा 2021 के चार संस्करण...पैनामेरा, टीटीएस, टर्बो एस और टर्बो एस ई-हाइब्रिड पेश किए थे। इनकी शोरूम कीमत 1.45 करोड़ रुपये से 2.43 करोड़ रुपये है।

दिल्ली में जनवरी में पहला पॉर्श स्टूडियो शुरू करने के बाद कंपनी ने इसी सप्ताह नए डीलर भागीदार इन्फिनिटी कार्स प्राइवेट लि. के साथ मुंबई में ऐसा ही स्टूडियो खोला है।

पॉर्श इंडिया के ब्रांड प्रमुख मोनोलितो वुजिकिक ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘निश्चित रूप से भारत भी भविष्य में पैनामेरा का बाजार बन सकता है। यह एक महत्वपूर्ण खंड है जिसका भविष्य में हम विकास करना चाहेंगे।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी ने जनवरी में दिल्ली में नया शोरूम खोलने के एक सप्ताह के अंदर एक ग्राहक को पहली पैनामेरा की आपूर्ति की। ‘‘इसका मतलब है कि यहां ग्राहक हैं, हमें उनको सही तरीके से इसकी जानकारी देने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India is a potential market for Panamera sedans: Porsche

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे