भारत अधिक से अधिक क्रायोजेनिक आक्सीजन कंटेनर पाने के प्रयास में: सिंगापुर स्थित राजनयिक ने कहा
By भाषा | Updated: April 25, 2021 18:47 IST2021-04-25T18:47:44+5:302021-04-25T18:47:44+5:30

भारत अधिक से अधिक क्रायोजेनिक आक्सीजन कंटेनर पाने के प्रयास में: सिंगापुर स्थित राजनयिक ने कहा
सिंगापुर, 25 अप्रैल भारत कोरोना वायरस के खिलाफ जारी अपनी लड़ाई में दुनियाभर से जितने संभव हो सकें उतने क्रायोजेनिक आक्सीजन कंटेनर प्राप्त करना चाहता है। भारत के सिंगापुर स्थित राजनयिक ने रविवार को यह बात कही।
भारत सरकार ने सिंगापुर से चार कंटेनरों को हवाई मार्ग से देश में पहुंचाया है। इन कंटेनरों को भारतीय वायु सेना के विमानों से शनिवार को भारत पहुंचाया गया। इन कंटेनरों का इस्तेमाल आक्सीजन को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिये किया जायेगा।
भारत में कोरोना वायरस मामलों में तीव्र वृद्धि होने के बीच आक्सीजन कंटेनरों की बड़ी जरूरत हो गई है।
सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त पी कुमारन ने पीटीआई- भाषा से कहा कि आने वाले दिनों में इस प्रकार के और कंटेनर भारत को भेजे जा सकते हैं। ‘‘हम दुनिया के किसी भी हिस्से से अधिक से अधिक क्रायोजेनिक आक्सीजन कंटेनरों को पाने का प्रयास कर रहे हैं। ’’
भारतीय मिशन ने फेसबुक पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुये कहा कि टाटा समूह द्वारा प्रदान किये गये क्रायोजनिक आक्सीजन टेंक के चार कंटेनरों को भारतीय वायुसेना द्वारा सिंगापुर से विमानों के जरिये ले जाया गया है। इसमें सिंगापुर के विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, नागिरक उड्डयन प्राधिकरण, लिंडे गैस (सिंगापुर) और चांगी एयरपोर्ट एवं आव्रजन और चेकपांइट प्राधिकरण का भी सहयोग रहा है।
इन कंटेनरों को भारतीय वायुसेना के सी17 भारी सामान ले जाने वाले विमानों से भारत ले जाया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।