भारत को ‘मेक-इन-इंडिया’ परियोजनाओं में पर्याप्त रूसी निवेश की उम्मीद: श्रृंगला

By भाषा | Published: February 19, 2021 06:16 PM2021-02-19T18:16:56+5:302021-02-19T18:16:56+5:30

India hopes for substantial Russian investment in 'Make-in-India' projects: Shringla | भारत को ‘मेक-इन-इंडिया’ परियोजनाओं में पर्याप्त रूसी निवेश की उम्मीद: श्रृंगला

भारत को ‘मेक-इन-इंडिया’ परियोजनाओं में पर्याप्त रूसी निवेश की उम्मीद: श्रृंगला

मास्को, 19 फरवरी विदेशी सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि भारत रक्षा, रेलवे और पेट्रो क्षेत्र की ‘मेक-इन-इंडिया’ परियोजनाओं में रूस से पर्याप्त निवेश की उम्मीद कर रहा है।

श्रृंगला 17-18 फरवरी के बीच मास्को की आधिकारिक यात्रा पर थे। यह इस साल उनकी पहली विदेश यात्रा थी।

उन्होंने बृहस्पतिवार को रूसी समाचार पत्र कोमरसैंट को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि भारत और रूस द्वारा एक-दूसरे के ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश की पर्याप्त संभावनाएं हैं, जिसमें भारतीय इस्पात क्षेत्र के लिए रूसी कोकिंग कोल की आपूर्ति शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम रक्षा, रेलवे, अंतर्देशीय जलमार्ग, राजमार्ग और पेट्रोरसायन क्षेत्र सहित भारत में मेक-इन-इंडिया परियोजनाओं में बड़े रूसी निवेश की उम्मीद कर रहे हैं।’’

रूस में भारतीय दूतावास की वेबसाइट के अनुसार जनवरी-सितंबर 2019 के बीच दोनों देशों के बीच कुल द्विपक्षीय व्यापार 7.55 अरब अमेरिकी डॉलर था।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने व्यापार और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया है और इसके तहत 2025 तक द्विपक्षीय निवेश को 50 अरब डॉलर और द्विपक्षीय व्यापार को 30 अरब डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य है।

श्रृंगला ने कहा कि मास्को में उनकी चर्चाओं के दौरान रूस के साथ भारत के संबंधों के महत्व की पुष्टि हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India hopes for substantial Russian investment in 'Make-in-India' projects: Shringla

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे