नयी दिल्ली, 22 दिसंबर ‘ऑनलाइन’ वाहन बुकिंग सेवा देने वाली ओला चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क स्थापित करने के लिये भारत और यूरोप के विभिन्न स्थानों पर जगह तलाश रही है।
बेंगलुरू की कंपनी ने हाल ही में तमिलनाडु में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर कारखाना लगाने को लेकर राज्य सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर की घोषणा की है।
मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार ओला चार्जिंग ढांचागत सुविधा का वैश्विक नेटवर्क स्थापित करने के लिये भारत में 50 शहरों और यूरोप में विभिन्न स्थानों पर जगह तलाश रही है।
सूत्रों ने कहा कि इन चार्जिंग स्टेशनों का उपयोग ओला के ग्राहक तेजी से अपने इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों को चार्ज करने के लिये कर सकेंगे।
इस बारे में ओला को ई-मेल भेजकर टिप्पणी मांगी गयी, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।