किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निर्यात बढ़ाना महत्वपूर्ण: कृषि राज्य मंत्री

By भाषा | Updated: September 22, 2021 22:34 IST2021-09-22T22:34:02+5:302021-09-22T22:34:02+5:30

Increasing exports is important for doubling farmers' income: Minister of State for Agriculture | किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निर्यात बढ़ाना महत्वपूर्ण: कृषि राज्य मंत्री

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निर्यात बढ़ाना महत्वपूर्ण: कृषि राज्य मंत्री

नयी दिल्ली, 22 सितंबर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने बुधवार को किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि निर्यात बढ़ाने पर जोर दिया।

एपीडा द्वारा बेंगलुरू में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए मंत्री ने कहा कि देश खाद्य तेलों को छोड़कर लगभग सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर हो गया है।

करंदलाजे के हवाले से एक सरकारी बयान में कहा गया, ‘‘अगर हम अपने किसानों की आय को दोगुना करना चाहते हैं, तो हमें कृषि निर्यात बढ़ाने और अपनी कृषि उपज को रसायन मुक्त बनाने पर ध्यान देने की जरूरत है।’’

उन्होंने पाम तेल क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए पामतेल के पेड़ों को उगाने और तेल प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना पर जोर दिया।

मंत्री ने कहा, ‘‘भारत का कृषि भविष्य निर्यात में निहित है।’’

करंदलाजे ने कहा कि कर्नाटक निर्यात में पिछड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम बड़ी मात्रा में खाद्यान्न, फलों और सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं जिनकी अन्य देशों में मांग है और मांग के आधार पर इसका निर्यात किया जा सकता है। लेकिन हमें उत्पाद की गुणवत्ता पर ध्यान देने की जरूरत है और साथ ही यह रासायनिक तत्वों से मुक्त होना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Increasing exports is important for doubling farmers' income: Minister of State for Agriculture

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे