नयी दिल्ली, 18 नवंबर चालू वित्त वर्ष में एक अप्रैल से 15 नवंबर के बीच 1.02 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1.19 लाख करोड़ रुपये से अधिक का आयकर रिफंड जारी किया गया है। आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) ने 1 अप्रैल 2021 से 15 नवंबर 2021 तक 1.02 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1,19,093 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया। 1,00,42,619 मामलों में 38,034 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया गया है और 1,80,407 मामलों में 81,059 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट कर रिफंड जारी किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।