हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के यहां आयकर विभाग का छापा, गुरुग्राम में घर और दफ्तर में तलाशी

By विनीत कुमार | Updated: March 23, 2022 11:30 IST2022-03-23T10:43:31+5:302022-03-23T11:30:52+5:30

आयकर विभाग ने Hero MotoCorp के चेयरमैन और एमडी पवन मुंजाल के घर और दफ्तर में छापेमारी की है। कंपनी से जुड़े कुछ अन्य सीनियर अधिकारियों के यहां भी छापा पड़ा है।

Income tax raid at Hero MotoCorp MD and chairman Pawan Munjal office, residence | हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के यहां आयकर विभाग का छापा, गुरुग्राम में घर और दफ्तर में तलाशी

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के यहां छापा (फाइल फोटो)

Highlightsहीरो मोटोकॉर्प से जुड़े कुछ सीनियर अधिकारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी।सूत्रों के अनुसार करीब दो दर्जन जगहों पर चल रही है छापेमारी, गुरुग्राम में घर और दफ्तर में तलाशी

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के चेयरमैन और एमडी पवन मुंजाल के दफ्तर और आवास पर छापेमारी की है। सामने आई जानकारी के अनुसार पवन मुंजाल के गुरुग्राम स्थित घर और ऑफिस में तलाशी चल रही है। अभी फिलहाल हीरो मोटोकॉर्प या आयकर विभाग की ओर से इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार आयकर विभाग हीरो मोटोकॉर्प के कई अन्य स्थानों पर भी तलाशी ले रहा है। पवन मुंजाल के अलावा कंपनी से कुछ अन्य अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। सूत्रों के अनुसार देश भर में करीब दो दर्जन जगहों पर ये छापेमारी की जा रही है। फिलहाल इस बारे में और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।


बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प का दोपहिया गाड़ियों के बाजार में भारत अच्छा-खासा दबदबा है। कंपनी एशिया, अफ्रीका, साउथ अमेरिका और सेंट्रल अमेरिका के 40 देशों में भी बिजनेस कर रही है। हीरो मोटोकॉर्प के पास ग्लोबल बेंचमार्क वाले 8 मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैं। इनमें से 6 भारत में हैं, जबकि कोलंबिया और बांग्लादेश में एक-एक प्लांट हैं।

वैसे, हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी में कुल थोक बिक्री में 29 फीसदी की गिरावट दर्ज की थी। कंपनी के एक बयान के अनुसार उसने पिछले वर्ष की इसी अवधि में 5,05,467 इकाइयों के मुकाबले 3,58,254 इकाइयों की बिक्री की। फरवरी 2021 में 4,84,433 इकाइयों की तुलना में घरेलू बिक्री भी पिछले महीने 31.57 प्रतिशत घटकर 3,31,462 इकाई रही। पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री भी 3,38,454 रही, जो पिछले साल इसी महीने में 4,63,723 थी।

कंपनी के स्कूटर की बिक्री भी फरवरी 2022 में घटकर 19,800 इकाई पर आ गई। एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 41,744 स्कूटर बेचे थे। कंपनी का निर्यात हालांकि पिछले महीने बढ़कर 26,792 इकाई पर पहुंच गया, जो फरवरी 2021 में 21,034 इकाई था।

Web Title: Income tax raid at Hero MotoCorp MD and chairman Pawan Munjal office, residence

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे