आयकर विभाग ने राजकोट के रियल्टी समूह पर छापेमारी में 300 करोड़ रु के काले धन का पता लगाया

By भाषा | Updated: August 27, 2021 23:06 IST2021-08-27T23:06:06+5:302021-08-27T23:06:06+5:30

Income Tax department unearths Rs 300 crore black money in raids on Rajkot realty group | आयकर विभाग ने राजकोट के रियल्टी समूह पर छापेमारी में 300 करोड़ रु के काले धन का पता लगाया

आयकर विभाग ने राजकोट के रियल्टी समूह पर छापेमारी में 300 करोड़ रु के काले धन का पता लगाया

आयकर विभाग ने गुजरात के राजकोट की एक प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी के कई परिसरों पर छापेमारी के बाद 300 करोड़ रुपये से अधिक के कथित काले धन का पता लगाया है। सीबीडीटी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंगलवार को छापेमारी की गयी और कंपनी के करीब 40 परिसरों की तलाशी में 6.40 करोड़ रुपये नकद और 1.70 करोड़ रुपये के जेवर जब्त किए गए। सीबीडीटी ने कहा कि तलाशी के दौरान मिले 25 लॉकरों पर रोक लगा दी गयी है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा, "कुल मिलाकर, तलाशी और जब्ती अभियान की वजह से विभिन्न मूल्यांकन वर्षों में 300 करोड़ रुपये से अधिक की छिपी हुई आय का पता चला है, जिसके और बढ़ने की संभावना है।" सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीति तैयार करता है। उसने कहा, ‘‘जांच पड़ताल के दौरान कई संदेहास्पद दस्तावेज, डिजिटल सबूत तथा अन्य चीजें जब्त की गई हैं जो कि समूह के बिना लेखे वाले लेनदेन में शामिल होने की तरफ इशारा करती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income Tax department unearths Rs 300 crore black money in raids on Rajkot realty group

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे