आयकर विभाग ने 1-19 अप्रैल के दौरान 5,649 करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया

By भाषा | Published: April 21, 2021 07:38 PM2021-04-21T19:38:44+5:302021-04-21T19:38:44+5:30

Income tax department issued tax refund of Rs 5,649 crore during April 1-19 | आयकर विभाग ने 1-19 अप्रैल के दौरान 5,649 करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया

आयकर विभाग ने 1-19 अप्रैल के दौरान 5,649 करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल आयकर विभाग ने एक से 19 अप्रैल, 2021-22 के दौरान 7.39 लाख करदाताओं को 5,649 करोड़ रुपये का कर रिफंड किया है।

विभाग ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि 7.23 लाख करदाताओं को 3,073 करोड़ रुपये का व्यक्ति आयकर रिफंड किया गया है। वहीं कॉरपोरेट क्षेत्र के 15,206 करदाताओं को 2,577 करोड़ रुपये का रिफंड किया गया है।

आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक से 19 अप्रैल के दौरान 7.39 लाख करदाताओं को 5,649 करोड़ रुपये का कर रिफंड किया है।’’

पिछले वित्त में विभाग ने 2.38 करोड़ करदाताओं को 2.62 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया था।

यह इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में जारी 1.83 लाख करोड़ रुपये के रिफंड से 43.2 प्रतिशत अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income tax department issued tax refund of Rs 5,649 crore during April 1-19

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे