लाइव न्यूज़ :

विदेशी बाजारों में तेजी के बीच खााद्य तेल तिलहनों में सुधार का रुख

By भाषा | Updated: December 3, 2021 18:59 IST

Open in App

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर देश के तेल-तिलहन बाजारों में शुक्रवार को सरसों, मूंगफली, सोयाबीन, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन तेल तिलहन के भाव लाभ के साथ बंद हुए। बाकी तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। विदेशों में बृहस्पतिवार रात की तेजी के बाद घरेलू बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज शुक्रवार को छुट्टी की वजह से बंद था जबकि शिकॉगो एक्सचेंज कल रात दो प्रतिशत की तेजी के उपरांत फिलहाल लगभग 1.50 प्रतिशत मजबूत था।

सूत्रों ने कहा कि देश में सोयाबीन फसल का मौसम होने के बावजूद किसान सस्ते में सोयाबीन की बिक्री नहीं कर रहे हैं जहां सोयाबीन प्लांट वालों की मांग मजबूत है। इस स्थिति की वजह से सोयाबीन के अलावा बाकी तेल तिलहनों के भाव में भी मजबूती रही। इंदौर एक्सचेंज के वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोयाबीन पर चार प्रतिशत पर ऊपरी सर्किट लगाना पड़ा।

उन्होंने कहा कि इंदौर एक्सचेंज में सोयाबीन के जनवरी अनुबंध का भाव 5.25 न्रतिशत बढ़कर शुक्रवार को 6,720 रुपये हो गया। महाराष्ट्र के शोलापुर कीर्ति के प्लांट वालों ने सोयाबीन का भाव बढ़ाकर 7,000 रुपये क्विन्टल की दिया जहां किसान नीचे भाव में अपना माल नहीं बेच रहे हैं।

मूंगफली के तेल हित खल (डीओसी) की मांग बढ़ने से मूंगफली तिलहन के भाव में सुधार आया जबकि इसके के तेल के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। बेपड़ता होने से बिनौला तेल कीमतों में भी सुधार आया।

सूत्रों ने कहा कि पामतेल का आयात करने में नुकसान की स्थिति है। सर्दी का मौसम होने के कारण इसकी मांग प्रभावित हुई है।

उनका कहना है कि सरकार को खाद्यतेलों की कीमतों की निगरानी के लिए एक समिति बनानी चाहिये जो यह सुनिश्चित करे कि खुदरा बाजारों में बिकने वाले खाद्यतेलों के भाव, थोक बिक्रीभाव के अनुरूप हों।

बाकी तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित रहे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 8,715 - 8,740 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 5,800 - 5,885 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,700 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,870 - 1,995 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 17,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,680 -2,705 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,760 - 2,870 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 16,700 - 18,200 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,150 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,850 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,600

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,150 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,050 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,750 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,600 (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन दाना 6,600 - 6,700, सोयाबीन लूज 6,450 - 6,550 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) 3,825 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतब्रिटिश साम्राज्य के विनाश के लिए गले लगाई शहादत

विश्वयुवा नेता की मौत से फिर सुलग उठा बांग्लादेश, भारतीय दूतावास पर फेंके गए पत्थर; प्रमुख मीडिया कार्यालयों में लगाई आग

कारोबारPetrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए ईंधन के नए दाम, यहाँ देखें ताजा लिस्ट

भारतPAN-Aadhaar Link: अभी तक नहीं कराया पैन-आधार लिंक, तो ब्लॉक हो जाएगा पैन कार्ड, लगेगा 1000 रुपये का जुर्माना

भारतमध्य प्रदेश के सबसे विजनरी सीएम डॉ. मोहन यादव?,  1:48 घंटे नॉनस्टॉप सुनने के बाद हर कोई बोल उठा...

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारबाबा के बताए मार्ग पर चलकर ही बनेगा विकसित छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लालपुर में महाविद्यालय की घोषणा सहित विकास कार्यों की दी सौगात

कारोबारहिंसा से मुक्त और सुरक्षित समृद्ध बस्तर हमारा संकल्प: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

कारोबारGold Rate Today: आज का सोने का रेट, जानें 18 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबारनए साल के आने से पहले निपटा लें ये काम, नहीं तो भरना होगा बड़ा जुर्माना

कारोबारNPS Withdrawal Rule: एनपीएस खाताधारकों के लिए खुशखबरी; कैश विड्रॉल की लिमिट बढ़ी, साथ ही लोन की सुविधा मिलेगी