विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से स्थानीय तेल तिलहन कीमतों में सुधार

By भाषा | Published: June 19, 2021 04:59 PM2021-06-19T16:59:33+5:302021-06-19T16:59:33+5:30

Improvement in local oilseeds prices on firm trend in overseas markets | विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से स्थानीय तेल तिलहन कीमतों में सुधार

विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से स्थानीय तेल तिलहन कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली, 19 जून विदेशी बाजारों में सुधार के रुख के बीच स्थानीय तेल तिलहन बाजार में शनिवार को सोयाबीन डीगम, सीपीओ, पामोलीन और सरसों तेल तिलहन के भाव लाभ दर्शाते बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने बताया कि विदेशी बाजारों में मजबूती के कारण सोयाबीन डीगम के भाव में 40 रुपये, सीपीओ में 30 रुपये, पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला में 50-50 रुपये प्रति क्विन्टल का सुधार आया। सामान्य कारोबार के बीच बाकी अन्य तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

सूत्रों ने कहा कि सरसों तेल की मांग कमजोर होने के बाद भी सरसों तेल, सरसों बीज में सुधार आया क्योंकि किसान नीचे भाव पर बिक्री करने से कतरा रहे हैं और मंडियों में कम फसल की आवक है।

खाद्य नियामक, एफएसएसएआई ने आठ जून से सरसों में किसी भी अन्य सस्ते तेल की मिलावट रोकने का आदेश दे रखा है और खाद्य नियामक के द्वारा मिलावट की जांच करने के लिए पूरे देश में नमूने एकत्र करने का अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सोयाबीन उत्पादक राज्यों, विशेषकर मध्य प्रदेश में सोयाबीन के बेहतर बीज किस्म की भारी कमी है। किसानों को बीज के लिए सोयाबीन के बेहतर दाने की 100-110 रुपये किलो के भाव भी सोयाबीन बीज नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की इस किल्लत को दूर करने के लिए बेहतर दाने का इंतजाम करना चाहिये और ऐसा होने पर सोयाबीन की अगली पैदावार काफी बेहतर होने की संभावना है। सोयाबीन की बेहतर ऊपज से देश न सिर्फ आत्मनिर्भरता हासिल करने की ओर बढ़ेगा बल्कि डीओसी की घरेलू एवं निर्यात मांग को भी पूरा किया जा सकेगा।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 7,125 - 7,175 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,745 - 5,890 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,200 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,180 - 2,310 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,275 -2,325 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,375 - 2,475 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,000 - 17,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,650 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,550 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,250 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,350 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,300 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,100 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Improvement in local oilseeds prices on firm trend in overseas markets

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे