आईएमएफए को मार्च तिमाही में 65 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

By भाषा | Published: June 9, 2021 04:10 PM2021-06-09T16:10:38+5:302021-06-09T16:10:38+5:30

IMFA net profit of Rs 65 crore in March quarter | आईएमएफए को मार्च तिमाही में 65 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

आईएमएफए को मार्च तिमाही में 65 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

नयी दिल्ली, नौ जून फेरो-क्रोम उत्पादक इंडियन मेटल्स और फेरो अलॉयज को 31 मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही के दौरान 65.49 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा हुआ है। कंपनी की आय बढ़ने से उसे मुनाफा हासिल करने में मदद मिली है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 51.65 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान, इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज लिमिटेड (आईएमएफए) की कुल आय एक साल पहले के 381.02 करोड़ रुपये से बढ़कर 587.95 करोड़ रुपये हो गई।

एक साल पहले की तिमाही में 444.60 करोड़ रुपये की तुलना में कंपनी का खर्च समीक्षाधीन तिमाही में 490.23 करोड़ रुपये रहा है।

आईएमएफए प्रति वर्ष 2,84,400 टन की क्षमता के साथ मूल्य वर्धित फेरोक्रोम के क्षेत्र में देश की अग्रणी उत्पादक कंपनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IMFA net profit of Rs 65 crore in March quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे