आईएमएफ की अगस्त के अंत में होगी पाकिस्तान के लिए राहत पैकेज देने के लिए बैठक: रिपोर्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 13, 2022 03:33 PM2022-08-13T15:33:48+5:302022-08-13T15:36:00+5:30

वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने डॉन को बताया कि कर्मचारी स्तर समझौते (एसएलए) और पिछले महीने हस्ताक्षरित आर्थिक और राजकोषीय नीतियों (एमईएफपी) के ज्ञापन के तहत कार्यक्रम के पुनरुद्धार के लिए ऋणदाता से शुक्रवार तड़के एक आशय पत्र (एलओआई) प्राप्त हुआ था।

IMF Money To Arrive In Pakistan By August-End Says Report | आईएमएफ की अगस्त के अंत में होगी पाकिस्तान के लिए राहत पैकेज देने के लिए बैठक: रिपोर्ट

आईएमएफ की अगस्त के अंत में होगी पाकिस्तान के लिए राहत पैकेज देने के लिए बैठक: रिपोर्ट

Highlightsरिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान को राहत पैकेज से संबंधित आशय पत्र आईएमएफ ने भेजा है जिसके अध्ययन के बाद हस्ताक्षर कर वापस भेज दिया जाएगा।आईएमएफ की यह अहम बैठक 29 अगस्त को होगी।इस समय पाकिस्तान नकदी की किल्लत से जूझ रहा है।

इस्लामाबाद: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के कार्यकारी मंडल की 29 अगस्त को पाकिस्तान की मदद के लिए एक राहत पैकेज पर मुहर लगाने के लिए बैठक होने वाली है। मालूम हो, इस समय पाकिस्तान नकदी की किल्लत से जूझ रहा है। वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल के हवाले से पाकिस्तानी मीडिया ने शनिवार को ये जानकारी दी। 

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान को राहत पैकेज से संबंधित आशय पत्र आईएमएफ ने भेजा है जिसके अध्ययन के बाद हस्ताक्षर कर वापस भेज दिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आईएमएफ के कार्यकारी मंडल की महीने के आखिर में होने वाली बैठक में पाकिस्तान के लिए राहत पैकेज पर मुहर लगा दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, आईएमएफ की यह अहम बैठक 29 अगस्त को होगी। 

इसमें पाकिस्तान के लिए आर्थिक मदद को एक अरब डॉलर बढ़ाकर सात अरब डॉलर करने और इस सहायता कार्यक्रम को अगस्त 2023 तक बढ़ाने का प्रस्ताव मंजूरी के लिए रखा जाएगा। सूत्रों ने कहा कि सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कतर और चीन की तरफ से संयुक्त रूप से पाकिस्तान को चार अरब डॉलर की मदद देने पर सहमति जताने के बाद आईएमएफ की यह बैठक बुलाई गई है। 

आईएमएफ से राहत पैकेज की मंजूरी मिलना पाकिस्तान के लिए काफी मायने रखता है। पाकिस्तान विदेशी मुद्रा के गहरे संकट का सामना कर रहा है। उसके पास बहुत कम विदेशी मुद्रा भंडार बचा है और आने वाले कुछ हफ्तों में उसके सामने भुगतान संतुलन का संकट भी खड़ा हो सकता है। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: IMF Money To Arrive In Pakistan By August-End Says Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे