आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ नौकरी छोड़ेंगी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी लौंटेंगी

By भाषा | Published: October 20, 2021 10:41 AM2021-10-20T10:41:09+5:302021-10-20T10:41:09+5:30

IMF chief economist Gita Gopinath to quit, return to Harvard University | आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ नौकरी छोड़ेंगी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी लौंटेंगी

आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ नौकरी छोड़ेंगी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी लौंटेंगी

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 20 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुसार उसकी मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ अगले साल जनवरी में अपनी नौकरी छोड़ देंगी और प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में लौट जाएंगी।

49 वर्षीय प्रमुख भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री जनवरी 2019 में मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में आईएमएफ में शामिल हुई थी। मैसूर में जन्मी गोपीनाथ वैश्विक वित्तीय संस्थान की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री हैं।

आईएमएफ में शामिल होने से पहले वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय अध्ययन और अर्थशास्त्र की प्रोफेसर थीं।

आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने मंगलवार को घोषणा की कि गोपीनाथ के उत्तराधिकारी की तलाश जल्द ही शुरू होगी।

जॉर्जीवा ने कहा, "आईएमएफ और हमारी सदस्यता में गीता का योगदान काफी उल्लेखनीय रहा, सीधे शब्दों में कहें तो आईएमएफ के काम पर उनका प्रभाव जबरदस्त रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IMF chief economist Gita Gopinath to quit, return to Harvard University

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे