आईएलएंडएफएस ने शेंद्रा ग्रीन एनर्जी में हिस्सेदारी बेचने के लिए आरएफपी मांगे

By भाषा | Updated: July 31, 2021 17:12 IST2021-07-31T17:12:09+5:302021-07-31T17:12:09+5:30

IL&FS seeks RFP for stake sale in Shendra Green Energy | आईएलएंडएफएस ने शेंद्रा ग्रीन एनर्जी में हिस्सेदारी बेचने के लिए आरएफपी मांगे

आईएलएंडएफएस ने शेंद्रा ग्रीन एनर्जी में हिस्सेदारी बेचने के लिए आरएफपी मांगे

मुंबई, 31 जुलाई आईएलएंडएफएस ने शेंद्रा ग्रीन एनर्जी में आईएलएंडएफएस एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (आईईडीसीएल) की हिस्सेदारी बेचने के लिए अनुरोध प्रस्ताव जारी किया है।

एक सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है, ‘‘आईईडीसीएल की 100 प्रतिशत अनुषंगी शेंद्रा ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) एसजीईएल में आईईडीसीएल की हिस्सेदारी की संभावित बिक्री के लिए अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) आमंत्रित कर रही है।’’

एसजीईएल, जिसे पहले जीएपीएस पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम से जाना जाता था, एक 13 मेगावॉट बायोमास आधारित बिजली संयंत्र है जिसे 18 फरवरी, 2005 को शुरू किया गया था। यह शेंद्रा एमआईडीसी, औरंगाबाद, महाराष्ट्र में स्थित है।

आईईडीसीएल ने दिसंबर, 2010 में जीएमएस समूह से जीएपीएस में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।

समूह ने कहा कि 12 अक्टूबर, 2006 को, एसजीईएल ने 13 साल के लिए महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के साथ बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए थे और वाणिज्यिक परिचालन सात दिसंबर 2008 को शुरू हुआ था, जिसके बाद उसने एमएसईडीसीएल को बिजली बेचना शुरू कर दिया था।

इसे मुख्य रूप से ईंधन (बायोमास) संग्रह और भंडारण संबंधी मुद्दों के कारण परिचालन बाधाओं का सामना करना पड़ा और इसलिए संयंत्र का परिचालन जून, 2015 से बंद कर दिया गया था।

नोटिस के अनुसार, 20 अप्रैल, 2016 को एसजीईएल ने एमएसईडीसीएल को पीपीए को समाप्त करने के लिए अधिसूचित किया था।

आईएलएंडएफएस ने पात्र आवेदकों से 30 अगस्त, 2021 तक अनुरोध प्रस्ताव जमा कराने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IL&FS seeks RFP for stake sale in Shendra Green Energy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे