लाइव न्यूज़ :

आईएल एंड एफएस ने 43,000 करोड़ रुपये के कर्ज निपटान का समाधान किया, वसूली अनुमान बढ़ाया

By भाषा | Updated: April 15, 2021 17:39 IST

Open in App

मुंबई, 15 अप्रैल इंफ्रास्क्ट्रचर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएल एंड एफएस) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अब तक समूह के 43,000 करोड़ रुपये के कर्ज निपटान की व्यवस्था की है और सितंबर 2021 तक इसके 51,000 करोड़ रुपये पार कर जाने का अनुमान है।

कर्ज में डूबे समूह ने अपनी ऋण वसूली का अनुमान बढ़ाकर सितंबर 2021 के बाद 61,000 करोड़ रुपये कर दिया है।

समूह ने पिछले साल अक्टूबर में कुल कर्ज में से मार्च 2021 तक 50,300 करोड़ रुपये तथा 2021-22 तक 56,000 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज के निपटान का लक्ष्य रखा था। समूह के ऊपर कुल कर्ज अक्टूबर 2018 की स्थिति अनुसार 99,000 करोड़ रुपये था।

आईएल एंड एफएस ग्रुप ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कुल 43,000 करोड़ रुपये के कर्ज निपटान में 26,800 करोड़ रुपये की इकाई को बाजार पर चढ़ाने तथा प्राप्त नकदी शामिल है।

राशि में समाधान योजना और पुनर्गठन आवेदन से 14,350 करोड़ रुपये की अतिरिक्त शुद्ध वसूली शामिल है। इस संदर्भ में एनसीएलटी मुंबई और राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण की मंजूरी की प्रतीक्षा है। इसके अलावा 1,926 करोड़ रुपये उच्चतम न्यायालय के फैसले से जुड़ा है। फैसला रैपिड मेट्रो गुड़गांव के पक्ष में आया।

आईएल एंड एफएस ने कहा, ‘‘समूह कर्ज वसूली के अपने अनुमान को बढ़ाकर 61,000 करोड़ रुपये कर दिया है जो पूर्व के 56,000 करोड़ रुपये के अनुमान से 5,000 करोड़ रुपये ज्यादा है।’’

बयान के अनुसार बढ़ा हुआ अनुमान बताता है कि समूह के कोष और गैर-कोष आधारित कर्ज का करीब 62 प्रतिशत का समाधान हो गया है।

अक्टूबर 2018 की स्थिति के अनुसार आईएल एंड एफएस के अंतर्गत कुल 347 इकाइयां थी। इनमें से कुल 186 इकाइयों का अब तक समाधान हुआ है। जबकि शेष 161 इकाइयां समाधान के विभिन्न चरणों में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतजानिए राजेश दंडोतिया: लिखी गई किताबें और जीते गए वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

क्रिकेटविजय हजारे ट्रॉफीः 15 साल बाद वापसी करते हुए 58वां लिस्ट ए शतक जड़ा, किंग कोहली का जलवा, 101 गेंद, 131 रन, 14 चौके और 3 छक्के

भारतहार्दिक सिंह को मिलेगा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न?, राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए नामांकित उम्मीदवारों की पूरी सूची, कोई भी क्रिकेटर नामांकित नहीं, पूरी सूची

स्वास्थ्यक्रिसमस पर बच्चों की गिफ्ट अपेक्षाओं को समझें और संतुलन बनाएं

भारतट्रैक रिकॉर्ड केवल भ्रष्टाचार और स्वार्थ?, ठाकरे बंधुओं के बीच गठजोड़ पर बोले सीएम देवेन्द्र फडणवीस, अस्तित्व बचा रहे हैं...

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRupee vs Dollar: भारतीय रुपया हुआ मजबूत, डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की बढ़त

कारोबारStock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 85640.64 अंक चढ़ा, निफ्टी में 40.7 अंक की बढ़त

कारोबारPetrol Diesel Price Today: टंकी फुल कराने से पहले चेक करें तेल के दाम, नई कीमतों की पूरी लिस्ट यहां

कारोबारManrega Name Changed: क्या सरकार को मजदूरों के पसीने की कद्र है?

कारोबारकचरे से बनेगा ग्रीन हाइड्रोजन: ग्रेटर नोएडा बनेगा देश का ऊर्जा हब, हर दिन होगा एक टन उत्पादन