आईएचसीएल विवांता की भुवनेश्वर में शुरुआत

By भाषा | Updated: August 3, 2021 10:43 IST2021-08-03T10:43:49+5:302021-08-03T10:43:49+5:30

IHCL Vivanta opens in Bhubaneswar | आईएचसीएल विवांता की भुवनेश्वर में शुरुआत

आईएचसीएल विवांता की भुवनेश्वर में शुरुआत

भुवनेश्वर, तीन अगस्त टाटा समूह की आतिथ्य शाखा इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने मंगलवार को भुवनेश्वर में अपने विवांता होटल की शुरुआत की।

एक बयान के मुताबिक इस होटल को भुवनेश्वर शहर की पहचान के अनुरूप डिजाइन किया गया है। होटल में 136 कमरे और सुइट हैं।

आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ पुनीत छतवाल ने कहा, ‘‘यह शुरुआत भारत के सभी राज्यों की राजधानियों में आईएचसीएल की मौजूदगी के लक्ष्य के अनुरूप है। हमारा मानना ​​है कि ओडिशा राज्य में अपनी समृद्ध विरासत और अपार प्राकृतिक सुंदरता के साथ अत्यधिक व्यापार और पर्यटन की क्षमता है।’’

इस होटल के साथ आईएचसीएल के पास ओडिशा में चार होटल हो जाएंगे, जिनमें से एक निर्माणाधीन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IHCL Vivanta opens in Bhubaneswar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे