इफ्को किसान ने पशु चारा खरीदने के लिए अजूनी बायोटेक से करार किया

By भाषा | Updated: June 2, 2021 18:32 IST2021-06-02T18:32:34+5:302021-06-02T18:32:34+5:30

IFFCO farmer ties up with Ajuni Biotech to buy animal feed | इफ्को किसान ने पशु चारा खरीदने के लिए अजूनी बायोटेक से करार किया

इफ्को किसान ने पशु चारा खरीदने के लिए अजूनी बायोटेक से करार किया

नयी दिल्ली, दो जून इफ्को किसान संचार ने व्यापार का विस्तार करने के अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर पशु चारा खरीदने के लिए अजूनी बायोटेक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

इफ्को किसान संचार ने पिछले वित्त वर्ष में 160 करोड़ रुपये के पशु चारे की बिक्री की थी।

उर्वरक फर्म इफ्को की सहायक कंपनी इफ्को किसान संचार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रायोगिक आधार पर मिश्रित पशु चारा कारोबार में प्रवेश किया था, जिसमें तीसरे पक्ष के जरिये विनिर्माण कार्य किया गया।

इफ्को-किसान ने एक बयान में कहा कि उसने पशु चारे की खरीद करने के लिए अजूनी बायोटेक के साथ करार किया है, जो पशु स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों का निर्माण करती है।

मवेशियों के चारे को 'इफ्को किसान' ब्रांड नाम से बेचा जाएगा।

समझौते पर इफ्को किसान के प्रबंध निदेशक संदीप मल्होत्रा ​​और अजूनी बायोटेक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जसजोत सिंह ने हाल ही में हस्ताक्षर किए।

इफ्को-किसान ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के दिशा-निर्देशों के अनुसार पशु आहार के निर्माण के लिए पहले से ही सात संस्थाओं के साथ गठजोड़ किया है।

इफ्को किसान संचार लिमिटेड के राष्ट्रीय बिक्री प्रमुख गणेश दास ने कहा, ‘‘इस समझौते के साथ, हम देश में अधिक बाजारों और ग्राहकों को पशुचारा की आपूर्ति करने में सक्षम होंगे।’’

दिल्ली स्थित इफ्को किसान तीसरे पक्ष के निर्माताओं के साथ अपने गठजोड़ को और बढ़ा रहा है। वह अपनी खुद की विनिर्माण सुविधा केन्द्र स्थापित करने पर भी विचार कर रहा है।

इफ्को-किसान ने अपने परिचालन के पहले पूरे वर्ष, 2020-21 में 160 करोड़ रुपये के एक लाख टन पशु चारों की बिक्री की।

इफ्को किसान संचार लिमिटेड की स्थापना के लिए भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफ्को) ने भारती एयरटेल और स्टार ग्लोबल रिसोर्सेज लिमिटेड के साथ गठजोड़ किया।

यह चार प्रमुख कार्यक्षेत्रों में काम करती है - जिसमें स्मार्ट कृषि समाधान प्रदाता; पशुचारा व्यवसाय, कृषि प्रौद्योगिकी, दूरसंचार और कॉल सेंटर सेवा जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IFFCO farmer ties up with Ajuni Biotech to buy animal feed

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे