आईईएक्स ने ऊर्जा बचत प्रमाणपत्रों में कारोबार शुरू किया

By भाषा | Updated: October 26, 2021 12:11 IST2021-10-26T12:11:58+5:302021-10-26T12:11:58+5:30

IEX starts business in Energy Saving Certificates | आईईएक्स ने ऊर्जा बचत प्रमाणपत्रों में कारोबार शुरू किया

आईईएक्स ने ऊर्जा बचत प्रमाणपत्रों में कारोबार शुरू किया

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर देश के प्रमुख ऊर्जा व्यापार मंच इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) ने मंगलवार को कहा कि उसने ऊर्जा बचत प्रमाणपत्रों में कारोबार शुरू किया है।

आईईएक्स ने एक बयान में कहा कि ऊर्जा बचत प्रमाणपत्रों में कारोबार की शुरुआत ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) की परफॉर्म अचीव एंड ट्रेड (पीएटी) यानी प्रदर्शन, उपलब्धि एवं व्यापार योजना के तहत हुई है।

आईईएक्स पर यह कारोबार सप्ताह में एक बार प्रत्येक मंगलवार को होगा।

पीएटी योजना के कवरेज का विस्तार सीमेंट, लौह एवं इस्पात, उर्वरक, ताप बिजली संयंत्र, रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल्स और रेलवे सहित सबसे अधिक ऊर्जा खपत वाले देश के 13 क्षेत्रों तक किया गया है।

इस योजना के तहत शामिल की गईं बड़ी इकाइयों को ऊर्जा बचत के लिए अनिवार्य लक्ष्य दिए जाते हैं और उनके द्वारा बचाई गई अतिरिक्त ऊर्जा के लिए ऊर्जा बचत प्रमाणपत्र जारी किए जाते हैं, जो व्यापार योग्य प्रपत्र होते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IEX starts business in Energy Saving Certificates

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे