आईईएक्स में अक्टूबर में बिजली की हाजिर कीमत एक प्रतिशत बढ़ी
By भाषा | Updated: November 4, 2020 12:56 IST2020-11-04T12:56:19+5:302020-11-04T12:56:19+5:30

आईईएक्स में अक्टूबर में बिजली की हाजिर कीमत एक प्रतिशत बढ़ी
नयी दिल्ली, चार नवंबर भारतीय ऊर्जा बाजार (आईईएक्स) में अक्टूबर के दौरान बिजली की औसत हाजिर कीमत एक प्रतिशत बढ़कर 2.74 रुपये प्रति यूनिट रही।
आईईएक्स ने एक बयान में कहा, ‘‘औसत बाजार दर 2.74 रुपये प्रति यूनिट थी, जो वर्ष दर वर्ष आधार पर एक प्रतिशत और पिछले महीने के मुकाबले दो प्रतिशत अधिक है।’’
बयान में कहा गया कि इससे वितरण इकाइयों और उद्योगों को उनकी अल्पकालिक मांग के लिए महत्वपूर्ण बचत हुई।
समीक्षाधीन महीने के दौरान प्रतिदिन 550 करोड़ इकाई का कारोबार हुई, जो वर्ष दर वर्ष आधार 62 प्रतिशत अधिक है।