आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को चौथी तिमाही में 329 करोड़ रुपये का लाभ

By भाषा | Updated: April 21, 2021 20:24 IST2021-04-21T20:24:43+5:302021-04-21T20:24:43+5:30

ICICI Securities gains Rs 329 crore in Q4 | आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को चौथी तिमाही में 329 करोड़ रुपये का लाभ

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को चौथी तिमाही में 329 करोड़ रुपये का लाभ

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बुधवार को बताया कि राजस्व में वृद्धि और मार्जिन में सुधार से मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में उसका कर पश्चात लाभ (पीएटी) लगभग दोगुना से भी अधिक बढ़कर 329 करोड़ रुपये हो गया।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के बुधवार को जारी बयान के मुताबिक उसे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 156 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

कंपनी का राजस्व समीक्षाधीन तिमाही में 53 प्रतिशत बढ़कर 739 करोड़ रुपये हो गया जो 31 मार्च, 2020 को समाप्त तिमाही में 482 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने 13.5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है, जो वर्ष 2020-21 के लिए लाभांश को 21.5 रुपये प्रति शेयर तक ले गया है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विजय चंडोक ने कहा, ‘‘हम तिमाही के दौरान वित्तीय और परिचालन क्षेत्र के चहुंमुखी प्रदर्शन करने को लेकर खुश हैं, जो हमारे रणनीतिक दृष्टि के सफल कार्यान्वयन का प्रमाण है।’’ इस दौरान अनुकूल बाजार परिस्थितियों का भी कंपनी को लाभ मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ICICI Securities gains Rs 329 crore in Q4

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे