नयी दिल्ली, 13 जुलाई आईसीआईसीआई समूह की परोपकार शाखा ‘आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ’ ने मंगलवार को कहा कि उसने 2021-22 में हिमालयी इलाकों और देश के दूरदराज के आदिवासी क्षेत्रों के अस्पतालों को 1,800 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दान करने की योजना बनाई है।
एक बयान के मुताबिक 17 राज्यों के लगभग 175 जिलों के 700 से अधिक अस्पतालों को ये ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे।
फाउंडेशन ने कहा कि 300 से अधिक कंसन्ट्रेटर की पहली खेप भेजी जा चुकी है।
बयान में कहा गया कि इस दान का मकसद इन क्षेत्रों में नागरिकों को आपातकाल की स्थिति में तत्काल ऑक्सीजन सहायता देना है।
आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने कहा कि उसने बीपीएल मेडिकल टेक्नालॉजीज और फिलिप्स इंडिया से उच्च गुणवत्ता वाले ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर खरीदे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।