PNB घोटाला: गीतांजलि ग्रुप को 500 करोड़ से ज्यादा का लोन देने को लेकर चंदा कोचर और शिखा शर्मा को समन जारी

By भारती द्विवेदी | Published: March 6, 2018 01:14 PM2018-03-06T13:14:55+5:302018-03-06T13:14:55+5:30

सीबीआई ने चोकसी के गीतांजलि समूह के खिलाफ 4,886.72 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को लेकर 15 फरवरी को दूसरी प्राथमिकी दर्ज की थी।

icici banks Chanda kochar and axis bank shikha sharma summoned for giving loan of 500 cr to gitanjali group | PNB घोटाला: गीतांजलि ग्रुप को 500 करोड़ से ज्यादा का लोन देने को लेकर चंदा कोचर और शिखा शर्मा को समन जारी

PNB घोटाला: गीतांजलि ग्रुप को 500 करोड़ से ज्यादा का लोन देने को लेकर चंदा कोचर और शिखा शर्मा को समन जारी

नई दिल्ली, 6 मार्च: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले को लेकर आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर को और एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा को समन भेजा गया है। इनदोनों को ये समन सीएफआईओ (serious froud investigation office) की तरफ से भेजा गया है।  सीबीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कोचर और शर्मा मंगलवार दोपहर को मुंबई में गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) के सामने पेश होंगी।


चंदा कोचर और शिखा शर्मा को क्यों भेजा गया है समन

चंदा और शिखा को ये समन पीएनबी घोटाले के एक अलग मामले में भेजा गया गया है। आरोप के मुताबिक मेहुल चौकसी और गीतांजलि ग्रुप को लगभग 31 बैंकों ने 5280 करोड़ का लोन दिया था। जिसमें ICICI ने 405 करोड़ रुपए और एक्सिस बैंक ने  एक्सिस बैंक ने 700 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था।। कोचर और शर्मा दोनों को व्‍यक्तिगत रूप से या एक रिप्रजेंटेटिव के जरिए पेश होने के लिए कहा गया है। 

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को करोड़ों रुपयों के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले की जांच के संबंध में गीतांजलि समूह के बैंकिंग कामकाज के उपाध्यक्ष से पूछताछ शुरू की। दिल्ली में सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया, "विपुल चितालिया से पूछताछ की जा रही है।"

उन्होंने कहा कि चितालिया के बैंकॉक से लौटने के बाद सीबीआई उसे मुंबई हवाईअड्डे से ही पूछताछ के लिए लेकर चली गई। आभूषण कारोबारी नीरव मोदी के साथ चोकसी पर 12,600 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले का आरोप है। इसी घोटाले में अतिरिक्त 1,300 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का 26 फरवरी को खुलासा हुआ था।

सीबीआई ने 14 फरवरी को नीरव मोदी, उनकी पत्नी एमी, भाई निशाल मोदी, मेहुल चौकसी और उनकी कंपनियों डायमंड आर यूएस, सोलर एक्सपोर्ट्स और स्टेलार डायमंड के खिलाफ पहली प्राथमिकी दर्ज की थी। मोदी, उनका परिवार और चौकसी जनवरी के पहले सप्ताह में ही देश छोड़कर फरार हो गए थे। सीबीआई ने चौकसी के गीतांजलि समूह के खिलाफ 4,886.72 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को लेकर 15 फरवरी को दूसरी प्राथमिकी दर्ज की थी।

English summary :
The summons have been sent to ICICI Bank CEO Chanda Kochhar and Axis Bank CEO Shikha Sharma for the Punjab National Bank scam. Both of them have been sent the summon on behalf of the serious fraud investigation office.


Web Title: icici banks Chanda kochar and axis bank shikha sharma summoned for giving loan of 500 cr to gitanjali group

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे