आईसीआईसीआई बैंक का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत बढ़कर 4,747.42 करोड़ रुपये पर
By भाषा | Updated: July 24, 2021 16:48 IST2021-07-24T16:48:19+5:302021-07-24T16:48:19+5:30

आईसीआईसीआई बैंक का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत बढ़कर 4,747.42 करोड़ रुपये पर
मुंबई, 24 जुलाई निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत बढ़कर 4,747.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
संपत्ति के लिहाज से निजी क्षेत्र के इस दूसरे सबसे बड़े बैंक ने एकल आधार पर पहली तिमाही में 4,616.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 77 अधिक है।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिामही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 24,379 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 26,067 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही के दौरान बैंक का कुल प्रावधान 2,852 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 7,594 करोड़ रुपये रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।