हुंदै की नयी क्रेटा की बिक्री एक वर्ष में 1.2 लाख के पार

By भाषा | Updated: March 16, 2021 21:01 IST2021-03-16T21:01:40+5:302021-03-16T21:01:40+5:30

Hyundai's new Creta sales cross 1.2 lakh in a year | हुंदै की नयी क्रेटा की बिक्री एक वर्ष में 1.2 लाख के पार

हुंदै की नयी क्रेटा की बिक्री एक वर्ष में 1.2 लाख के पार

नयी दिल्ली, 16 मार्च हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसके एसयूवी क्रेटा के नए संस्करण ने एक साल में देश में 1.21 लाख इकाई की बिक्री का आंकड़ा पर कर लिया है।

इसे पिछले साल मार्च में बाजार में उतारा गया था। इस माडल ने कंपनी को एसयूवी वाहनों के बाजार खंड में अग्रणी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कंपनी ने वर्ष 2015 के बाद से घरेलू बाजार में क्रेटा के सभी संस्करणों की 5.8 लाख से अधिक इकाइयां बेची हैं। इसके अलावा, इस मॉडल की लगभग 2.16 लाख कारें विभिन्न विदेशी बाजारों में बेची गयी हैं।

हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘ऑल-न्यू क्रेटा ने भारतीय ऑटो उद्योग में नए मानक स्थापित किए हैं।’’

हुंदै ने कहा कि बिल्कुल नयी क्रेटा की बिक्री में 60 फीसदी से अधिक बिक्री 1.5 लीटर डीजल इंजन वाली ट्रिम्स की है, जबकि 20 फीसदी से अधिक की बिक्री ऑटोमैटिक संस्करण की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hyundai's new Creta sales cross 1.2 lakh in a year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे