हुंदै ने पेश की नयी आई20, कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू

By भाषा | Updated: November 5, 2020 17:09 IST2020-11-05T17:09:26+5:302020-11-05T17:09:26+5:30

Hyundai introduces new i20, price starts from Rs 6.79 lakh | हुंदै ने पेश की नयी आई20, कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू

हुंदै ने पेश की नयी आई20, कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू

नयी दिल्ली, पांच नवंबर हुंदै मोटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार आई20 का नया संस्करण बृहस्पतिवार को पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 6.79 लाख से 11.17 लाख रुपये के बीच है।

कंपनी ने कहा कि चौथी पीढ़ी की इस आई20 को पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प में उतारा गया है। बाजार में इसकी प्रतिस्पर्धा मारुति सुजुकी बलेनो, टाटा मोटर्स एल्ट्रोज और टोयोटा ग्लांजा से होगी।

इसके 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाले मैनुअल संस्करण की कीमत 6.79 लाख से 9.19 लाख रुपये के बीच जबकि स्वचालित मॉडल की कीमत 8.59 लाख से 9.69 लाख रुपये के बीच है।

इसी तरह एक लीटर पेट्रोल इंजन क्षमता वाले मॉडल की कीमत 8.79 लाख रुपये से शुरू होकर 11.17 लाख रुपये तक है।

कंपनी ने डीजल विकल्प में 1.5 लीटर क्षमता का इंजन पेश किया है। इसकी कीमत 8.19 लाख रुपये से 10.59 लाख रुपये के बीच है।

कंपनी ने कहा कि यह सभी कीमतें पेशकश के लिए हैं और दिसंबर तक मान्य हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.एस. किम ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इस महामारी के दौर में नयी आई20 ग्राहकों के बीच रुचि पैदा करने में अहम भूमिका निभाएगी। इस मॉडल ने पहले भी भारतीय बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया है।

Web Title: Hyundai introduces new i20, price starts from Rs 6.79 lakh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे