भारत में कोविड-19 राहत कार्यों में एचएसबीसी इंडिया 75 करोड़ रुपये देगा

By भाषा | Updated: April 30, 2021 18:33 IST2021-04-30T18:33:39+5:302021-04-30T18:33:39+5:30

HSBC India to give Rs 75 crore for Kovid-19 relief operations in India | भारत में कोविड-19 राहत कार्यों में एचएसबीसी इंडिया 75 करोड़ रुपये देगा

भारत में कोविड-19 राहत कार्यों में एचएसबीसी इंडिया 75 करोड़ रुपये देगा

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल एचएसबीसी इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि देश में जारी कोविड-19 राहत कार्यों के लिए वह 75 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देगी।

एचएसबीसी ने एक बयान में कहा कि यह वित्तीय सहायता इस साल भारत में जमीन स्तर पर काम करने वाली गैर-लाभकारी और विकास एजेंसियों के जरिए दी जाएगी। इसके तहत अग्रिम पंक्ति पर राहत कार्यों में लगे योद्धाओं और वंचित समुदायों तक खासतौर से मदद पहुंचाई जाएगी।

बयान के मुताबिक इस सहायता का इस्तेमाल चिकित्सा उपकरणों, ऑक्सीजन और स्वच्छता किट की आपूर्ति तथा टीकाकरण, आजीविका समर्थन और राशन देने के लिए किया जाएगा।

एचएसबीसी इंडिया ने कहा, ‘‘हम जिन समुदायों के बीच काम करते हैं, उनके लिए प्रतिबद्धता के तहत हम कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।’’

एचएसबीसी इंडिया के समूह महाप्रबंधक और सीईओ सुरेंद्र रोशा ने कहा, ‘‘जब वायरस एक बार फिर वापसी कर रहा है, ऐसे में वित्तीय सहायता का ताजा दौर मदद करने के हमारे निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HSBC India to give Rs 75 crore for Kovid-19 relief operations in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे