एचआरएडब्ल्यूआई ने सदस्यों से कोरोना वायरस संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा

By भाषा | Updated: December 27, 2021 21:15 IST2021-12-27T21:15:43+5:302021-12-27T21:15:43+5:30

HRAWI asks members to follow guidelines on corona virus | एचआरएडब्ल्यूआई ने सदस्यों से कोरोना वायरस संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा

एचआरएडब्ल्यूआई ने सदस्यों से कोरोना वायरस संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा

मुंबई, 27 दिसंबर कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कारण संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया (एचआरएडब्ल्यूआई) ने अपने सदस्यों को परामर्श जारी कर महाराष्ट्र सरकार द्वारा अधिसूचित दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है।

एचआरएडब्ल्यूआई ने सोमवार को एक बयान में कहा कि परामर्श में सभी ‘फूड एंड बेवरेजेज’ प्रतिष्ठानों से कहा गया है कि वे अपनी पूरी क्षमता और 50 फीसदी क्षमता के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी दें।

बंद स्थानों के लिए परामर्श में कहा गया है कि वहां पर एक बार में 100 से अधिक लोग एकत्रित नहीं होने चाहिए और खुले स्थान में 250 लोग या क्षमता से 25 फीसदी से अधिक लोग नहीं होने चाहिए।

एसोसिएशन के अध्यक्ष शेरी भाटिया ने कहा, ‘‘ओमीक्रोन का खतरा वास्तविक है और इसके प्रसार को रोकने के लिए हमें सरकार को समर्थन देना चाहिए। यह सिर्फ सरकार के हित के लिए ही नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए भी है कि हमें एक और लॉकडाउन का सामना नहीं करना पड़े।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HRAWI asks members to follow guidelines on corona virus

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे