10 हजार रुपये के जुर्माने से बचने के लिए PAN कार्ड यूजर्स करें ये काम, नहीं होगी कोई दिक्कत
By मनाली रस्तोगी | Updated: March 2, 2022 13:25 IST2022-03-02T13:23:02+5:302022-03-02T13:25:54+5:30
अगर कोई व्यक्ति एक पैन कार्ड प्रस्तुत करता है जो अब वैध नहीं है तो आयकर अधिनियम 1961 की धारा 272N के तहत, निर्धारण अधिकारी निर्देश दे सकता है कि ऐसे व्यक्ति को जुर्माना के रूप में 10,000 रुपये की राशि का भुगतान करना होगा।

10 हजार रुपये के जुर्माने से बचने के लिए PAN कार्ड यूजर्स करें ये काम, नहीं होगी कोई दिक्कत
नई दिल्ली: पैन कार्ड धारकों ने अगर इस महीने के अंत तक अपना पैन आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया तो उनका पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है। यही नहीं, समय सीमा के बाद पैन को आधार से जोड़ने के लिए भी कार्ड धारकों को 1,000 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है। इसके अलावा पैन और आधार कार्ड लिंक होने की वजह से कार्ड धारक म्यूचुअल फंड, स्टॉक, खुले बैंक खाते और ऐसे अन्य में निवेश नहीं कर पाएंगे जहां पैन कार्ड पेश करना आवश्यक है।
साथ ही, अगर कोई व्यक्ति एक पैन कार्ड प्रस्तुत करता है जो अब वैध नहीं है तो आयकर अधिनियम 1961 की धारा 272N के तहत, निर्धारण अधिकारी निर्देश दे सकता है कि ऐसे व्यक्ति को जुर्माना के रूप में 10,000 रुपये की राशि का भुगतान करना होगा। बता दें कि आजकल पैन कार्ड की गिनती जरूरी कागजों में होती है। इनकम टैक्स रिटर्न से लेकर बैंक के अन्य कामों के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर आपके पैन कार्ड के साथ कोई दिक्कत है तो आपके जरूरी काम रुक सकते हैं।
पैन को आधार से ऑनलाइन कैसे लिंक करें?
सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं।
आधार कार्ड में दिए गए नाम, पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करें
आधार कार्ड में केवल जन्म का वर्ष दिया हो तो चौकोर पर टिक करें।
अब कैप्चा कोड डालें।
अब लिंक आधार बटन पर क्लिक करें।
आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा।
SMS के जरिए पैन को आधार से लिंक करें
आपको अपने फोन में UIDPAN टाइप करना होगा। इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
फिर 10 अंकों का पैन नंबर दर्ज करें। अब स्टेप 1 में बताए गए मैसेज को 567678 या 56161 पर भेजें।
निष्क्रिय पैन कैसे सक्रिय करें?
निष्क्रिय पैन कार्ड को सक्रिय किया जा सकता है। इसके लिए आपको एक SMS भेजना होगा। आपको मैसेज बॉक्स में जाना है और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 10 अंकों का पैन नंबर डालना है। साथ ही जगह देकर 12 अंकों का आधार नंबर डालें और 567678 या 56161 पर एसएमएस करें।