जानें क्या होता है IMPS? घर बैठे इन आसान स्टेप्स के जरिये करें पैसे ट्रांसफर
By मनाली रस्तोगी | Updated: January 31, 2022 17:28 IST2022-01-31T17:12:46+5:302022-01-31T17:28:51+5:30
आजकल IMPS के जरिये पैसे ट्रांसफर करना बेहद आसान हो गया है। ऐसे में अगर आप भी घर बैठे आसानी से पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स से कर सकते हैं।

जानें क्या होता है IMPS? घर बैठे इन आसान स्टेप्स के जरिये करें पैसे ट्रांसफर
नई दिल्ली: आजकल ऑनलाइन माध्यम से फंड ट्रांसफर करना बेहद आसान काम हो गया है। ऐसे में बैंक फंड ट्रांसफर करवाने के बजाए ग्राहक ऑनलाइन तरीके इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं। मगर कई बार नए ऑनलाइन माध्यम समझ में नहीं आते हैं। इसी क्रम में अगर आपको इमिडिएट पेमेंट सर्विस यानि की IMPS के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और इसके जरिये पैसे ट्रांसफर नहीं कर पा रहे हैं तो आप यहां जान सकते हैं कि आपको IMPS से फंड ट्रांसफर कैसे करना है।
IMPS क्या होता है?
आपने NEFT और RTGS का नाम सुना होगा। उन्हीं की तरह आप IMPS से भी किसी को पैसे भेज सकते हैं। नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) और रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने साल 2010 में इसकी शुरुआत की थी। IMPS को बैंक एकाउंट्स के बीच पैसे ट्रांसफर करने का सबसे विश्वसनीय तरीका माना जाता है। अगर आपको इसके जरिए पैसे ट्रांसफर करना है तो यह जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड हो।
क्या हैं IMPS के फीचर्स?
IMPS नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करता है। साथ ही, इसकी सेवाएं 24*7 उपलब्ध हैं।
हर बैंक आईएमपीएस इस्तेमाल करने पर चार्ज लेता है, जो पांच से 15 रुपए के बीच होता है। ऐसे में IMPS को लेकर हर बैंक अलग-अलग चार्ज लेता है, जिसके बारे में आपको बैंक में पता करना पड़ेगा।
IMPS सर्विस ग्राहकों के लिए सुरक्षित और किफायती होती है क्योंकि इसके जरिये आप देश भर के बैंकों के भीतर तुरंत फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
पैसे ट्रांसफर करने के लिए IMPS को सबसे तेज़, सुरक्षित और विश्वसनीय तरीका माना जाता है।
इस प्लेटफॉर्म पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) बनाया गया है।
सार्वजनिक और बैंक की छुट्टियों पर भी इस तत्काल भुगतान सेवा को एक्सेस किया जा सकता है।
IMPS के जरिये फंड ट्रांसफर कैसे करें?
यूजर्स अपने मोबाइल/इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट पर लॉग इन करें।
लॉग इन करने के बाद यूजर के सामने एक पेज खुलकर आएगा, जिसमें आपको 'फंड ट्रांसफर' का ऑप्शन दिखेगा। आपको इसपर क्लिक करना है।
फंड ट्रांसफर की अपनी विधि के रूप में 'आईएमपीएस' को सेलेक्ट कर लीजिए।
आगे बढ़ने के लिए यहां लाभार्थी का MMID और अपना MPIN डालिए।
इसके बाद आपको यहां वो अमाउंट दर्ज करना है जिसे ट्रांसफर करने की जरूरत है।
अब आप 'कन्फर्म' पर क्लिक कर दीजिये।
फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे आपको बॉक्स में डालना है और ओटीपी डालकर फंड ट्रांसफर पूरा करना है।