मकानों की कीमतों में बढ़ोतरीः भारत दुनिया में 56 देशों की सूची में 47वें स्थान पर, जानिए पहले नंबर पर कौन

By भाषा | Updated: December 27, 2019 14:51 IST2019-12-27T14:51:51+5:302019-12-27T14:51:51+5:30

रिपोर्ट में कहा गया है कि मांग सुस्त पड़ने की वजह से घरों के दामों में मामूली वृद्धि हुई है। अप्रैल-जून तिमाही में घर कीमतों में बढ़ोतरी के मामले में भारत 11वें स्थान पर था। इस दौरान देश में घरों की कीमतों में 7.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

Housing prices rise: India ranks 47th in the list of 56 countries in the world, know who is number one | मकानों की कीमतों में बढ़ोतरीः भारत दुनिया में 56 देशों की सूची में 47वें स्थान पर, जानिए पहले नंबर पर कौन

देश में घरों की कीमतों में 7.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

Highlightsतिमाही के दौरान सालाना आधार पर हंगरी में घर 15.4 प्रतिशत महंगे हुए।लग्जमबर्ग में इनकी कीमतों में 11.4 प्रतिशत और क्रोएिशया में 10.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

मकानों की कीमतों में बढ़ोतरी के मामले में भारत दुनिया में 56 देशों की सूची में 47वें स्थान पर है। चालू वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में देश में घरों की कीमतों में मात्र 0.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

वैश्विक संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मांग सुस्त पड़ने की वजह से घरों के दामों में मामूली वृद्धि हुई है। अप्रैल-जून तिमाही में घर कीमतों में बढ़ोतरी के मामले में भारत 11वें स्थान पर था। इस दौरान देश में घरों की कीमतों में 7.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

नाइट फ्रैंक ने अपनी ताजा रिपोर्ट वैश्विक आवास मूल्य सूचकांक तीसरी तिमाही 2019 में 56 देशों और स्थानों पर आधिकारिक सांख्यिकी आंकड़ों के आधार पर घर कीमतों का आकलन किया है। भारत इसमें 56 देशों में 47वें स्थान पर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बिक्री की सुस्त रफ्तार, बिना बिके मकानों का स्टॉक और डेवलपर्स के पास नकदी की कमी की वजह से घर कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है।

आंकड़ों के अनुसार इस सूची में हंगरी पहले स्थान पर है। तिमाही के दौरान सालाना आधार पर हंगरी में घर 15.4 प्रतिशत महंगे हुए। लग्जमबर्ग में इनकी कीमतों में 11.4 प्रतिशत और क्रोएिशया में 10.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ। स्लोवाकिया इस सूची में 9.7 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है।

लातविया में पांचवें (नौ प्रतिशत), चेक गणराज्य (8.7 प्रतिशत) छठे, चीन (8.5 प्रतिशत) सातवें, जर्सी (8.5 प्रतिशत आठवें), मेक्सिको (8.4 प्रतिशत) नौवें और रूस (8.1 प्रतिशत) दसवें स्थान पर है। 

Web Title: Housing prices rise: India ranks 47th in the list of 56 countries in the world, know who is number one

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे